MUMBAI. ए आर रहमान देश के सबसे पॉपुलर कंपोसर्ज में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों के लिए बेहतरीन गाने गाए है। ताल, साथिया, रॉकस्टार, दिल से, राझंणा, दिल्ली 6, तमाशा, ओके जानू जैसी फिल्में में रहमान गाने गा चुके है। सिंगर के गाने सुनना लोगों को काफी पसंद है। एआर रहमान इन दिनों काफी सुर्खियों में है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल एआर रहमान एक लाइव कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने उनका ये लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट रोक दिया और स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से मना कर दिया।
एआर रहमान का लाइव कॉन्सर्ट रोका
दरअसल 30 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे में ए आर रहमान का एक लाइव कॉन्सर्ट था। लेकिन पुणे पुलिस ने बीच में आकर इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को बंद करा दिया और स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से रोक दिया है। इस वजह से रहमान के फैंस काफी अपसेट हो गए। काफी लोग रहमान के लाइव कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। रहमान अभी ऑडियंस का मनोरंजन कर रहे थे, लेकिन वहां पर पुलिस आ गई। उन्होंने एआर रहमान के इस लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट को बीच में ही रुकवा दिया।
— A.R.Rahman (@arrahman) May 1, 2023
ये खबर भी पढ़िए...
पुलिस ने दी जानकारी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस ए आर रहमान के स्टेज पर पहुंचती दिख रही है। उन्होंने आकर म्यूजिक कंपोजर, आर्टिस्ट्स और ऑर्गेनाइजर्स से कॉन्सर्ट बंद करने को कहा। क्योंकि 10 बजे से ऊपर का समय हो चुका है। और 10 बजे के बाद तेज म्यूजिक बजाने की परमिशन नहीं है। बता दें, रहमान कॉन्सर्ट में काफी गाने गा चुके थे। वह आखिरी गाना गा रहे थे, जब उन्हें रोका गया। रहमान ने अपना लाइव कॉन्सर्ट रात 8 बजे से 10 बजे तक किया।