/sootr/media/post_banners/71d8a0cbb5fb1dce0681c172d3df96ff2afb8dcb74b1a0e42fc2534447f64f5e.jpeg)
MUMBAI. मणि रत्नम की मल्टी स्टारर मूवी ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते से ही धमाल मचा दिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे में शानदार कलेक्शन किया था। तब से फिल्म की कमाई में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। खास बात ये है कि सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' भी हाल ही में रिलीज हुई है, सलमान की फिल्म होने के बावजूद, पोन्नियिन सेल्वन 2 शानादर बिजनेस कर रही है। फिल्म ने रिलीज के दो दिन में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
Conquering hearts and box office alike! #PS2 garners over a 100 crore collection worldwide#PS2RunningSuccessfully #CholasAreBack#PS2 #PonniyinSelvan2 #ManiRatnam @arrahman @madrastalkies_ @LycaProductions @RedGiantMovies_ @Tipsofficial @tipsmusicsouth @IMAX @primevideoIN… pic.twitter.com/M2xcZNXzNZ
— Lyca Productions (@LycaProductions) April 30, 2023
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म
पोन्नियिन सेल्वन 2 को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ने पहले दिन ( 28 अप्रैल) को 24 करोड़ रुपए की कमाई की थी। शनिवार ( 29 अप्रैल) यानी दूसरे दिन फिल्म ने 28.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। पोन्नियिन सेल्वन 2 ने सिर्फ दो दिन में वर्ल्डवाइड 110 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं हिंदी बाजार में PS 2 ने दूसरे दिन 24 करोड़ रुपए की कमाई की हैं। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई 56 करोड़ रुपए पहुंच गई है। बड़े बजट और मल्टी स्टारर फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए....
पोन्नियिन सेल्वन 2 की कहानी
फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, त्रिशा, सोभिता धुलीपाला, जयम रवि, तृषा कृष्णन, शोभिता धुलिपाला, विक्रम प्रभू और प्रकाश राज नजर आ रहे है। बता दें मणिरत्नम एक ऐतिहासिक ड्रामा है। पोन्नियिन सेल्वन का तमिल भाषा में मतलब होता है ‘कावेरी का बेटा’। 900 से 950 ईसवी में दक्षिण भारत में एक साम्राज्य राज करता है। ये कहानी चोल साम्राज्य की है। ये दक्षिण भारत के सबसे शक्तिशाली साम्राज्यों में से एक रहा है। इसका लंबा इतिहास है। इसी साम्राज्य की कहानी को पोन्नियिन सेल्वन 2 में दिखाया गया है। फिल्म को फैंस से बहुत अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। फिल्म के इस कलेक्शन को देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि पोन्नियिन सेल्वन 2 कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।