साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म SSMB28 का पोस्टर OUT, सिगार पीते एक्टर का देसी अंदाज

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म SSMB28 का पोस्टर OUT, सिगार पीते एक्टर का देसी अंदाज

MUMBAI. साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म SSMB28 का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्ट में महेश का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है। वह सिगार पीते नजर आ रहे है। पोस्टर शेयर कर एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट किया है। ये फिल्म अगले साल यानी 13 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है।



हाथ में सिगार-फुल देसी अंदाज में दिखे महेश



दरअसल महेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में एक्टर के सामने लोगों की भीड़ दिख रही है। वहीं एक्टर ने पैरों में चप्पल पहनी है। उनका लुक आम आदमी की तरह है। पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- ये फिल्म 13 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में महेश के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। SSMB28 को राधाकृष्ण प्रोड्यूस कर रहे है। जबकि त्रिविकर श्रीनिवास डायरेक्ट कर रहे हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)



ये खबर भी पढ़िए... 






महेश की सुपरहिट फिल्में



महेश बाबू तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-मानें स्टार हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है।राजाकुमारुडु, ओक्काडु, अथाडू, नेनोकादैना, पोकिरी, भारत अने नेनु, महर्षि,  सीतामा वकित्लो सिरिमल्ले चेतु, श्रीमंतुडु, बिजनेस मैन समेत कई अन्य शामिल है। 


महेश फिल्म SSMB28 महेश बाबू फिल्म mahesh desi style mahesh movie ssmb28 poster Mahesh Babu mahesh movie ssmb28 mahesh babu movie महेश बाबू महेश देसी अंदाज महेश फिल्म SSMB28 पोस्टर