MUMBAI. एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे'का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में सालों बाद रानी अनोखे किरदार में दिख रहीं है। मोशन पोस्टर में उनका दमदार लुक नजर आ रहा है। पोस्टर देखने के बाद फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म सिनेमाघरों में 17 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ रानी काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।
बच्चे को गोद में लिए दिखीं रानी
दरअसल रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में रानी एक बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आ रही है। जबकि दूसरा बच्चा उनके बराबर में खड़ा है। सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी का यह लुक वायरल हो रहा है। वहीं इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी दी गई। फिल्म का ट्रेलर 23 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।
View this post on Instagram
A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)
ये खबर भी पढ़िए....
23 फरवरी को रिलीज होगा ट्रेलर
फिल्म को आशिमा छिब्बर ने डॉयरेक्ट किया है। फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे सिनेमाघरों में 17 मार्च को रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म की कहानी सभी बाधाओं से लड़ने और हर कीमत पर अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए, देश को चुनौती देने के लिए एक महिला के संकल्प को दर्शाती है। कहानी एक भारतीय जोड़े की असल जिंदगी पर बेस्ड है। बताया जा रहा है कि फिल्म में रानी एक बंगाली महिला के रोल में नजर आएंगी।