प्रभास ने शादी के सवाल पर दिया मजेदार जवाब, कहा- सलमान खान के बाद...

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
प्रभास ने शादी के सवाल पर दिया मजेदार जवाब, कहा- सलमान खान के बाद...

MUMBAI. साउथ सुपरस्टार प्रभास तेलुगू टॉक शो अनस्टॉपेबल में नजर आने वाले है। इस शो में वह अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे करेंगे। टॉक शो अनस्टॉपेबल का प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में शो के होस्ट नंदमुरी और प्रभास खूब मस्ती करते दिख रहे है। शो में प्रभास की शादी के बारे में भी सवाल पूछे जाएंगे। बता दें प्रभास की बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके फैंस जानना चाहते है कि एक्टर आखिर शादी कब करेंगे। 



वेडिंग प्लान्स के बारे में किया खुलासा



शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक्टर अपने वेडिंग प्लान्स पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल शो में नंदमुरी, प्रभास से पूछते हैं कि वह कब शादी करेंगे। नंदमुरी के सवाल पर प्रभास ने बहुत ही मजेदार तरीके से जवाब दिया। प्रभास कहते हैं सलमान खान के बाद शादी करूंगा। ये जवाब देकर प्रभास जोर-जोर से हंसने लगते हैं। वहीं शो में बैठे लोगों की भी हंसी छूट जाती है। शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस बेसब्री से शो के टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by ahavideoin (@ahavideoin)



ये खबर भी पढ़िए...






प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स



प्रभास जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह समेत कई अन्य सितारें नजर आएंगे। इसके अलावा प्रभास फिल्म सालार में भी दिखेंगे। 


prabhas wedding Prabhas Bollywood News प्रभास का वायरल वीडियो प्रभास इन टॉक शो अनस्टॉपेबल 2 प्रभास वेडिंग प्लान्स viral video of prabhas prabhas in talk show unstoppable 2 prabhas wedding plans प्रभास