/sootr/media/media_files/2025/09/30/aman-vaishnav-2025-09-30-17-44-37.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/09/30/aman-vaishnav-97-2025-09-30-12-41-56.jpg)
द राजा साब
पैन इंडिया actor Prabhas की नई फिल्म 'द राजा साब' जब से अनाउंस हुई है, तभी से सुर्खियों में है! मेकर्स ने दावा किया है कि प्रभास इस फिल्म में एक दम नए और अनदेखे अवतार में दिखेंगे, जो फैन्स ने पहले कभी नहीं देखा।
/sootr/media/media_files/2025/09/30/aman-vaishnav-98-2025-09-30-12-46-03.jpg)
दुनिया का सबसे बड़ा सेट
फिल्म 'द राजा साब' की एक और जबरदस्त बात यह है कि इसके लिए मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी, (प्रभास की नई फिल्म) उन्होंने 35,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ, दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर हवेली सेट तैयार करवाया है।
/sootr/media/media_files/2025/09/30/aman-vaishnav-99-2025-09-30-12-47-58.jpg)
400 से 500 करोड़ का बजट
'द राजा साब' को बहुत महंगी फिल्म कहा जा रहा है! रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका बजट 400 करोड़ से 500 करोड़ रुपए के बीच है। यह तगड़ा बजट ही बताता है कि मेकर्स इस फिल्म को बड़े पैमाने पर और शानदार विजुअल्स के साथ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
/sootr/media/media_files/2025/09/30/870-2025-09-30-12-59-16.jpg)
सेट बनाने में मेहनत
फिल्म का स्केल कितना बड़ा है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यह विशाल हवेली सेट आसानी से नहीं बना, इस सेट को तैयार करने के लिए 1200 से ज्यादा वर्कर्स की एक बड़ी टीम लगी थी। इन सभी ने 4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद इस सबसे बड़े इनडोर सेट को फाइनल लुक दिया, ताकि स्क्रीन पर यह असली लगे।
/sootr/media/media_files/2025/09/30/aman-vaishnav-100-2025-09-30-12-49-51.jpg)
VFX में लगा लंबा समय
फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स (VFX) का काम इतना जबरदस्त है कि इसमें बहुत ज्यादा समय लगा है, मेकर्स के मुताबिक, सिर्फ 40 मिनट के क्लाइमेक्स को शूट करने में ही 120 दिन (करीब 4 महीने) लग गए। वहीं, VFX टीम को उन विजुअल्स को प्रोसेस करने में 300 दिन से ज्यादा का समय देना पड़ा।
/sootr/media/media_files/2025/09/30/80-2025-09-30-12-54-23.jpg)
प्रभास का नया अवतार
पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की वापसी इस बार एक धमाकेदार सरप्राइज है, मेकर्स ने दावा किया है कि 'द राजा साब' में प्रभास एक बिल्कुल नए, अनदेखे और शानदार अवतार में नजर आएँगे। फैंस को उनसे 'सालार' और 'कल्कि' के बाद हिट की हैट्रिक की उम्मीद है।
/sootr/media/media_files/2025/09/30/80-2025-09-30-13-02-11.jpg)
दमदार स्टार कास्ट
प्रभास के सामने बॉलीवुड के दिग्गज sanjay dutt विलेन के खतरनाक रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा, तीन बेहतरीन अभिनेत्रियाँ— मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, और रिद्धि कुमार— भी अहम भूमिकाओं में हैं। सबसे खास बात, लेडी सुपरस्टार नयनतारा भी फिल्म में एक स्पेशल अपीयरेंस देंगी।
/sootr/media/media_files/2025/09/30/80-2025-09-30-13-32-04.jpg)
हॉरर और रोमांस
'द राजा साब' फिल्म में कमाल के हॉरर विजुअल इफेक्ट्स हैं, लेकिन इसके साथ ही रोमांटिक एंगल भी जबरदस्त है। (Action Movies) जिससे यह फिल्म दर्शकों को डर और प्यार का एक परफेक्ट मिक्स देने वाली है।
/sootr/media/media_files/2025/09/30/80-2025-09-30-13-08-03.jpg)
रिलीज डेट हुई कन्फर्म
यह फिल्म पहले अप्रैल 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन और VFX में लगे ज्यादा समय के कारण इसमें देरी हुई। अब मेकर्स ने आखिरकार इसकी नई और फाइनल रिलीज डेट 5 दिसंबर तय कर दी है।