छोटी सी उम्र में घर से भाग गए थे प्रकाश, अमिताभ को दिलाया स्टारडम, बिग बी के साथ कई फिल्में बनाईं, गाने भी लिखते थे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छोटी सी उम्र में घर से भाग गए थे प्रकाश, अमिताभ को दिलाया स्टारडम, बिग बी के साथ कई फिल्में बनाईं, गाने भी लिखते थे

MUMBAI. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज प्रोड्यूसर और डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की आज (17 मई) को डेर्थ एनिवर्सरी है। उन्होंने 17 मई 2009 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। प्रकाश ने अमिताभ बच्चन को करियर में ऊंची उड़ान भरने का पहला रास्ता दिखाया था। प्रकाश ने कई फिल्में बनाईं है। लेकिन ज्यादातर फिल्में उन्होंने बिग बी के साथ की। दरअसल एक समय ऐसा था जब बिग बी की लगातर 12 से 13 फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। बिग बी अपने करियर में बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे थे। उसी दौरान प्रकाश ने फिल्म जंजीर में उन्हें कास्ट कर रातों-रात स्टार बना दिया था। इसी फिल्म के बाद लोग उन्हें एंग्री यंग मैन से जानने लगे। 



अमिताभ और प्रकाश ने इन फिल्मों में किया काम



अमिताभ बच्चन को स्टार बनाने वाले डायरेक्टर्स की लिस्ट में प्रकाश मेहरा का नाम बहुत ही रेस्पेक्ट के साथ लिया जाता है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है। इसमें जंजीर,हेरा फेरी, मुकद्दर का सिकन्दर, लावारिस,शराबी शामिल है। फिल्म शराबी को भी जबरदस्त सफलता मिली थी। प्रकाश और अमिताभ की ये लगातार छठी फिल्म थी। इस फिल्म में अमिताभ के साथ जया प्रदा थीं। इस फिल्म में अमिताभ-जया की शानदार केमिस्ट्री के अलावा कई हिट गाने भी थे।  



ये खबर भी पढ़िए...








छोटी सी उम्र में घर से भाग गए थे प्रकाश



बताया जाता है कि प्रकाश जब 10वीं क्लास में पढ़ते थे, तो उन्हें शायरी लिखने का शौक चढ़ा था। उनकी क्लास में एक दोस्त ने उन्हें भारतीय क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल की गीत सुनाया, 'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है'। इस गीत को सुनकर उन्होंने फैसला किया कि वह भी ऐसे ही देश प्रेम की भावना से भरे जोशीले गीत लिखेंगे। इसके बाद वह बिना किसी को बताए घर से भाग गए। वह बिजनौर से लखनऊ पहुंच गए ताकि मुंबई की ट्रेन पकड़ सकें। हालांकि जैसे ही उन्होंने लखनऊ प्लेटफार्म पर कदम रखा तो उनके फूफा जी ने उन्हें पकड़ लिया था। 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज prakash mehra prakash death anniversary director death anniversary प्रकाश मेहरा प्रकाश मेहरा डेर्थ एनिवर्सरी प्रकाश मेहरा पुण्यतिथि