रोंगटे खड़े कर देगा ''एनीमल'' का धमाकेदार प्री ट्रेलर, हाथ में हथौड़ा लिए दिखे रणबीर, टीजर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रोंगटे खड़े कर देगा ''एनीमल'' का धमाकेदार प्री ट्रेलर, हाथ में हथौड़ा लिए दिखे रणबीर, टीजर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

MUMBAI. एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनीमल' के ट्रेलर रिलीज से पहले इसका प्री-टीजर रिलीज किया गया है। प्री-टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे है। प्री टीजर ने फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। ये फिल्म इसी साल अगस्त महीने में रिलीज होगी। 



भरपूर एक्शन में रणबीर



'एनीमल' के ट्रेलर रिलीज से पहले इसका प्री-टीजर रिलीज किया गया है। प्री-टीजर की शुरुआत में कुछ लोगों को दिखाया गया है जो खास तरह के फेस मास्क पहने हुए हैं और उनके हाथ में कुल्हाड़ी है। फिर रणबीर की एंट्री होती है, जो एक हथौड़ा उठाता है और एक-एक करके सभी को काटना शुरू करता है। वह ऐसे काटता है जैसे उसपर शैतान सवार हो गया हो। प्री-टीजर के आखिर में इस शैतान का आधा चेहरा दिखाया जाता है। इस पूरे प्री टीजर के बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



ये खबर भी पढ़िए....






रणबीर पहली बार परिणीति के साथ आएंगे नजर 



संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनीमल' जिसे भूषण कुमार ने बनाया है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी नजर आएंगे। खबरें है कि ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज की जाएगी.रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की दूसरी हिंदी मूवी है। 



बताया जाता है कि इस क्राइम-ड्रामा फिल्म को रणबीर ने काफी पहले ही साइन कर लिया था। जबकि अनिल कपूर ने इस फिल्म के लिए एक हफ्ते पहले ही हामी भरी थी। रणबीर पहली बार फिल्म में परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगे।

 


Bollywood News ट्रेलर में रणबीर   खूंखार अंदाज एनीमल टीजर रिलीज एनीमल टीजर एनीमल Ranbir fierce in trailer बॉलीवुड न्यूज Animal teaser release Animal teaser Animal