मुंबई फिल्म सिटी में प्रोडक्शन हाउस-पर्यटकों को करना होगा स्वच्छता का पालन, नहीं तो देना होगा फाइन, पैकअप के बाद भेजनी होगी फोटो 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मुंबई फिल्म सिटी में प्रोडक्शन हाउस-पर्यटकों को करना होगा स्वच्छता का पालन, नहीं तो देना होगा फाइन, पैकअप के बाद भेजनी होगी फोटो 

MUMBAI. मुंबई की फिल्म सिटी, जिसको दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी के नाम से जाना जाता है। दादा साहेब फाल्के जिन्होंने 21 अप्रैल 1913 में भारत की सबसे पहली फिल्म “राजा हरिश्चंद्र” का निर्माण किया था। फिल्म नगरी को मुंबई की जादुई नगरी भी कहा जाता है। फिल्म सिटी देखने के लिए कई लोग हर दिन यहां पर आते है। इस स्टूडियो में कई फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग होती है। इस जगह पर घूमने के लिए भी कई लोग आते है। फिल्म सिटी में शूटिंग करने वाले प्रोडक्शन हाउस और घूमने आने वाले लोगों को अब यहां पर स्वच्छता का पालन करना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करते है तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा।



नियमों का पालन ना करने पर लगेगा जुर्माना 



दरअसल महाराष्ट्र फिल्म रंगमंच और सांस्कृतिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ.अविनाश ढाकणे ने फिल्म सिटी की साफ-सफाई को लेकर कुछ नियम बनाए है। यहां पर आ रहे हर व्यक्ति को इन नियमों का पालन करना होगा। यानी की आप अगर फिल्म सिटी घूमने जाएं तो कचरा साथ वापस लाएं, अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा।  



ये खबर भी पढ़िए...






शूटिंग के बाद प्रोडक्शन को भेजनी होगी साफ-सफाई की फोटो



जानकारी के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस की शूटिंग लोकेशन पर हर जगह हरे और नीले रंग के कूड़ेदान में गीला और सूखा डस्टबिन रखे गए है। शूटिंग पूरी होने के बाद इस्तेमाल की गई जगह को साफ करना संबंधित प्रोडक्शन हाउस की जिम्मेदारी है। फिल्म सिटी प्रबंधन की ओर से एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। शूटिंग के पैकअप के बाद प्रोडक्शन हाउस को साफ सफाई की फोटो इस नंबर पर भेजनी होगी। अगर प्रोडक्शन हाउस इन सब नियमों का पालन नहीं करता है तो उसपर पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।



फिल्म सिटी का सबसे पुराना मंदिर 



फिल्म सिटी में एक बहुत पुराना मंदिर है। इस मंदिर को कई फिल्मो और सीरियलों में दिखाया गया है। कहा जाता है कि इस मंदिर में किसी भी भगवान की मूर्ति नहीं है, लेकिन जब शूटिंग होती है, तब यहां पर मूर्ति रख दी जाती है। इस मंदिर को देखने के लिए भी हजारों लोग यहां आते है।  


फिल्म सिटी मुंबई cleanliness in film city production house-rules for tours film city mumbai Bollywood News बॉलीवुड न्यूज फिल्म सिटी में स्वच्छता का पालन प्रोडक्शन हाउस-पर्यटन के लिए नियम