अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस जारी रखी है। चौथे वीकेंड तक फिल्म ने न सिर्फ कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए बल्कि इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े ये कहानी बता रहे हैं...
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-design-2024-11-17T205757.495.jpg)
पुष्पा 2 ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ा
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने प्रभास की ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली 2 द कन्क्लूजन' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाहुबली 2 ने 2017 में 1030.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि पुष्पा 2 इस आंकड़े से करीब 120 करोड़ रुपये ज्यादा कमा चुकी है।
फिल्म ने अब तक 1150 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। पेड प्रीव्यू से लेकर चौथे वीकेंड तक, फिल्म की ग्रोथ लगातार बढ़ रही है। मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म जल्द ही 1200 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर लेगी।
शाहरुख खान की दो फिल्मों की कमाई
'पुष्पा 2' ने शाहरुख खान की 'जवान' ( 543.09 करोड़ ) और 'पठान' ( 640.25 करोड़ ) की कुल कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों फिल्मों की टोटल कमाई 1183.34 करोड़ रुपए है, और 'पुष्पा 2' अकेले ही इस आंकड़े को पार करने की कगार पर है। 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना की बेहतरीन परफॉर्मेंस है। फिल्म का तीसरा पार्ट 'पुष्पा 2: द रैंपेज' भी जल्द ही आने वाला है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Jawan.png?w=440)
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें