/sootr/media/media_files/2024/12/05/DVye5Yq3DZ0x2iRVbxSg.jpg)
/sootr/media/media_files/2024/12/05/Q5pAUJpSmfnBr303x0jP.jpg)
जिस पल का सिनेमा प्रेमियों को लंबे वक्त से इंतजार था, वो आज आ गया है। बड़े पर्दे पर पुष्पराज लौट आया है। Allu Arjun स्टारर फिल्म पुष्पा 2 थिएटरों में रिलीज हो गई है। फैंस में पुष्पा-द रूल को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है।
/sootr/media/media_files/2024/12/05/kKmEn4bASVp5ju0OtFRO.jpg)
फिल्म की एडवांस बुकिंग वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के पार जा चुकी है, जो यह दर्शाता है कि दर्शकों में फिल्म के प्रति कितनी ज्यादा एक्साइटमेंट है। थिएटर में फिल्म के पहले ही लॉन्ग फॉर्मेट एक्शन सीन में Allu Arjun, पुष्पा के किरदार में, अपना 'फ्लावर नहीं फायर है' वाला दमदार स्वैग दिखाते हैं। इसके बाद शुरुआत होती है पुष्पा की एक रोमांचक और जबरदस्त दुनिया की, जिसमें एक्शन, रोमांस, वायलेंस और हीरोगिरी जैसे वो सारे मसाले हैं, जिनके लिए साउथ फिल्में जानी जाती हैं।
/sootr/media/media_files/2024/12/05/S4rrC8HABlnHYnY21W8B.jpg)
पुष्पा 2 के जरिए एक बार फिर से सुकुमार ने ये साबित कर दिया है कि ऐसे ही उनको साउथ सिनेमा का दिग्गज फिल्म मेकर नहीं कहा जाता है। सीक्वल के आधार पर उन्होंने पुष्पा 2 के कंटेंट की नब्ज को बखूबी समझा है और बेहतरीन स्क्रीन प्ले के अलावा सिनेमैटोग्राफी और VFX भी आपको काफी पसंद आएंगे। दूसरी ओर पुष्पा 1 की तरफ 2 में भी डीएसपी के धमाकेदार म्यूजिक और गाने मूड को झकास कर देंगे। इतना ही नहीं इस बार भी सोशल मीडिया पर पुष्पा के दमदार डायलॉग्स भी खूब वायरल होने वाले हैं।
/sootr/media/media_files/2024/12/05/HPErbh1rXNazrvUpxHc5.jpg)
पुष्पा 2 फिल्म की डबिंग और बैकग्राउंड म्यूजिक ने भी ऑडियंस को खासा इंप्रेस किया है। फिल्म के गाने पुष्पा 1 के जितने यादगार नहीं रहने वाले हैं, लेकिन फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक पर खास काम किया गया है। जहां बैकग्राउंड में हिंदी म्यूजिक की जरूरत थी, वहां हिंदी म्यूजिक लगाया गया है। अक्सर पैन इंडिया मूवी बनाने वाले साउथ फिल्म मेकर्स यह छोटी डीटेल भूल जाते हैं।
/sootr/media/media_files/2024/12/05/n8Oqon3t8l4tdGLeNZXH.jpg)
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर से अपनी शानदार छाप छोड़ी है। इसके अलावा श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना ने भी शानदार एक्टिंग की है। जबकि दूसरी ओर खलनायक की भूमिकाओं में रहे फहाद फासिल, तारक पोनप्पा और जगपति बापू ने एक्टिंग के मामले में अपना-अपना सौ प्रतिशत दिया है।