आर माधवन के बेटे वेदांत ने तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीते,  एक्टर ने शेयर की फोटोज

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आर माधवन के बेटे वेदांत ने तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीते,  एक्टर ने शेयर की फोटोज

MUMBAI. पॉपुलर एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत ने एक बार फिर अपने पापा और देश का सिर फख्र से ऊंचा किया है। उन्होंने भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीते है। वेदांत की इस उपलब्धि पर फैंस काफी खुश है और वह जमकर बधाईयां दे रहे है। खुद आर माधवन ने भी अपने सोशल मीडिया पर बेटे की कुछ फोटो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है।  




— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 16, 2023



आर माधवन ने ट्वीट कर की बेटे की तारीफ 



दरअसल आर माधवन के बेटे वेदांत एक प्रोफेशनल स्विमर हैं। हाल ही में उन्होंने मलेशिया में चल रही एक चैंपियनशिप में 5 गोल्ड मेडल जीते हैं। वेदांत ने स्विमिंग की अलग-अलग प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल अपने नाम किए। बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब वेदांत ने कोई मेडल अपने नाम किया हो। वह अक्सर जीत हासिल कर भारत का मान बढ़ाते रहते है। आर माधवन ने हाल ही में एक ट्वीट कर अपने बेटे की तारीफ की है। 




View this post on Instagram

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)



ये खबर भी पढ़िए...






वेदांत की फोटो हुई वायरल



आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे की कुछ फोटोज शेयर की है। फोटो में वेदांत के गले में कई मेडल्स नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने भारत का झंडा भी लिया हुआ है। एक्टर ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- भगवान के आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं के साथ वेदांत ने भारत के लिए मलेशियन इन्विटेशनल एज ग्रुप चैंपियनशिप में 5 गोल्ड मेडल (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर) जीते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन कुआला लुंपुर में किया गया। सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।



आर माधवन की फिल्में



आर माधवन जल्द ही यशराज के प्रोजेक्ट द रेलवे मैन, टेस्ट और अमरिकी पंडित में नजर आएंगे। उन्होंने खुद ये न्यूज फैंस को कुछ समय पहले दी थी। फिल्म में वे महान वैज्ञानिक जीडी नायडू (भारत का एडिसन) का रोल प्ले करेंगे। बता दें, आखिरी बार एक्टर फिल्म 'रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट' में दिखे थे। 


वेदांत ने तैराकी चैंपियनशिप में 5 गोल्ड वेदांत ने जीते 5 गोल्ड Bollywood News वेदांत आर माधवन Vedant wins 5 gold in swimming championship Vedant wins 5 gold बॉलीवुड न्यूज Vedant R Madhavan