राज कपूर ने छोटी सी उम्र में ही अपनी टीम बना ली थी, नरगिस को देखते ही दिल दे बैठे थे, उनके स्टूडियो में होली के चर्चे आज भी मशहूर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राज कपूर ने छोटी सी उम्र में ही अपनी टीम बना ली थी, नरगिस को देखते ही दिल दे बैठे थे, उनके स्टूडियो में होली के चर्चे आज भी मशहूर

MUMBAI. भारत के शो मैन के नाम मशहूर राज कपूर की आज ( 2 जून) को 36वीं डेथ एनिवर्सरी है। राज का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। हिंदी सिनेमा में एक्टर का एक बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने दशकों तक राज किया। राज ने कई हिट फिल्में दी है। इसमें आवारा, श्री 420, चोरी चोरी, अनाड़ी, छलिया, तीसरी कसम, मेरा नाम जोकर, बॉबी, सत्यम शिवम सुंदरम,मेरा नाम जोकर, प्रेम रोग, राम तेरी गंगा मैली समेत कई अन्य फिल्में है। राज कपूर ने 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के से भी सम्मानित किया जा चुका है।




View this post on Instagram

A post shared by ???????????? ???????????????????????? |???? (@rajkapoorsahab)



11 की उम्र में किया बॉलीवुड में डेब्यू



राज कपूर ने महज 11 साल की उम्र में ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। वह फिल्म इंकलाब में दिखाई दिए थे। हालांकि उन्हें पहला ब्रेक फिल्म 'नील कमल' में बतौर लीड एक्टर मिला। राज को फिल्म इंडस्ट्री में आए एक साल ही हुआ था कि उन्होंने 1948 में खुद का ही स्टूडियो आरके फिल्म्स ऑपन कर लिया था। उन्होंने 24 साल की उम्र में ये स्टूडियो खोला था। लेकिन आरके स्टूडियो में आग लगने की वजह से 2019 में इसे गोदरेज प्रॉपर्टी को बेच दिया था। नरगिस की शादी सुनील दत्त से होने के बाद वे बाथटव में बैठकर रोया करते थे। 



ये खबर भी पढ़िए...






फैंस ने टैक्सी को उठाया कंधों पर



कहा जाता है कि राज कपूर एक बार मास्को गए थे। वह वहां पर फिल्म मेरा नाम जोकर की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म में रसियन सर्कस दिखाने के लिए वह एक रूसी सर्कस से बात करने के लिए मास्को पहुंचे तो वहां पहुंचकर टैक्सी का इंतजार कर रहे थे। उनकी यही यात्रा प्लेन नहीं थी। इस बीच उनको एक टैक्सी मिली और वह उसमें जाकर बैठ गए। लेकिन कार आगे चलने की वजह ऊपर उठने लगी। राज ने देखा कि गाड़ी को उनके कुछ फैंस ने खुशी में उनका स्वागत करते हुए कंधों पर उठा लिया था। 




View this post on Instagram

A post shared by ???????????? ???????????????????????? |???? (@rajkapoorsahab)



63 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा



2 जून 1988 को 63 साल की उम्र में अस्थमा के बिगड़ने से राज का निधन हो गया था। ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर उनके बेटे है, जिन्होंने भी फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। राज की दो बेटियां रीमा कपूर और रितु कपूर भी थी। लेकिन वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही रहीं। बता दें, ऋषि, राजीव और रितु अब इस दुनिया में नहीं हैं। रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर उनके पोता-पोती हैं। कपूर खानदान का वजूद हिंदी सिनेमा में राज कपूर से शुरू ही हुआ था।




View this post on Instagram

A post shared by ???????????? ???????????????????????? |???? (@rajkapoorsahab)


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Raj Kapoor Raj Kapoor Death Anniversary राज कपूर राज कपूर डेथ एनिवर्सरी राज कपूर पुण्यतिथि