महेश बाबू के साथ RRR जैसी ब्लॉकबस्टर देने जा रहे राजामौली, अगली फिल्म रामायण से प्रेरित, एक्टर करेंगे हनुमान जी का अनुसरण

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
महेश बाबू के साथ RRR जैसी ब्लॉकबस्टर देने जा रहे राजामौली, अगली फिल्म रामायण से प्रेरित, एक्टर करेंगे हनुमान जी का अनुसरण

MUMBAI. एसएस राजामौली भारतीय सिनेमा के सबसे पॉपुलर डॉयरेक्टर में से एक है। वह हमेशा से बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। राजामौली  बाहुबली, आरआरआर जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके है। उनकी फिल्में कई रिकॉर्ड अपने नाम करती है। हाल ही में उनकी फिल्म आरआरआर ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। ऐसे में फैंस काफी लंबे समय से उनकी नई फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि राजामौली जल्द ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरु करने वाले है। इस फिल्म में महेश बाबू नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि राजामौली की अगली फिल्म रामायण से प्ररित है। इसमें महेश हनुमान जी की क्वालिटी का अनुसरण करेंगे।



राजामौली की नई फिल्म 



कुछ समय पहले राजामौली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जल्द ही साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक पैन इंडिया फिल्म लेकर आने वाले हैं। हालांकि महेश बाबू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह उनकी 28वीं फिल्म है और अगले जनवरी मे रिलीज होने जा रही है। इसके बाद महेश राजामौली के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। कहा जा रहा है कि राजामौली की नई फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू की जाएगी। 




— Kiran Gurindapalli (@kiran_g_designs) May 26, 2020



ये खबर भी पढ़िए...






एक्टर करेंगे हनुमान जी की क्वालिटी का अनुसरण 



जानकारी के मुताबिक राजामौली की ये फिल्म दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों में शूट की जाएगी। इसे तेलुगू, हिंदी और कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म में महेश एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे। राजामौली को रामायण और महाभारत से प्रेरणा लेना पसंद है। वे भारतीय संस्कृति से जुड़ी फिल्में बनाते हैं। फिल्म में महेश बाबू के कैरेक्टर में श्रीराम भक्त हनुमान जी के समान गुण होंगे, जिनका जंगलों में सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई का इतिहास भी है। हालांकि फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है। ट्विटर पर एसएस राजामौली और महेश बाबू ट्रेंड कर रहा है।

 


Mahesh character Hanuman ji Rajamouli-Mahesh film SS Rajamouli Mahesh Babu रामायण से प्ररित होगी फिल्म महेश का कैरेक्टर होगा हनुमान जी राजामौली-महेश फिल्म एसएस राजामौली महेश बाबू film  inspired from Ramayana