MUMBAI. बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की 1973 में मार्च महीने में शादी हुई थी। इस शादी की खास बात ये थी कि जब उनकी शादी हुई तब डिंपल महज 16 साल की थीं। शादी से पहले राजेश और डिंपल के बीच तीन साल तक अफेयर चला था। वैसे तो काका यानी राजेश खन्ना पर लाखों लड़कियां फिदा थीं, लेकिन उनका दिल खुद से 17 साल की डिंपल पर आ गया था। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली।
कहां हुई थी पहली मुलाकात
राजेश और डिंपल कपाड़िया की पहली मुलाकात फिल्मों में आने से पहले हुई थी। कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में हुई थी। राजेश, नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में बतौर चीफ गेस्ट गए थे। वहां पहली ही नजर में राजेश को डिंपल बहुत पसंद आ गई थीं। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। कुछ सालों तक डेट करने के बाद 1973 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद डिंपल 11 साल तक बड़े पर्दे से दूर रहीं। उसी वक्त ट्विंकल और रिंकी का जन्म हुआ।
ये खबर भी पढ़िए...
27 साल तक रहे अलग, लेकिन नहीं लिया डिवोर्स
ट्विंकल और रिंकी के जन्म के बाद डिंपल फिर से फिल्मों में काम करना चाहती थीं, लेकिन काका इसके खिलाफ थे। इस वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और शादी के नौ साल बाद दोनों अलग हो गए। हालांकि दोनों ने कभी डिवोर्स नहीं लिया। डिंपल अपनी बेटी की देखभाल और राजेश खन्ना के साथ प्यार भरे दिन बिता रही थीं, लेकिन तब अफवाहें थी कि डिंपल फिर से फिल्मों में काम करना चाहती हैं। लेकिन, राजेश ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा था कि फिल्मों में काम न करना पूरी तरह से डिंपल का ही फैसला है। उन्हें सिर्फ मेरी बीवी बनना था। जब ये बातें डिंपल तक भी पहुंचतीं तो उन्हें तकलीफ होती। शादी के महज तीन साल बाद, डिंपल अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर परेशान रहने लगीं।
दोनों की फिल्में
राजेश ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी थीं। इसमें सफर, ट्रेन,आनंद, दुश्मन, कटी पतंग, आराधना, आन मिलो सजना जैसी कई फिल्मों का नाम शुमार हैं। वहीं बात की जाएं डिंपल की तो उन्होंने दिल चाहता है,क्रान्तिवीर,रुदाली, दिल आशना है,प्रहार,नरसिम्हा,राम लखन,सागर, बॉबी जैसी फिल्मों में काम किया है।