MUMBAI. राजेश रोशन आज ( 24 मई ) अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। राजेश एक्टर ऋतिक रोशन के चाचा और राकेश रोशन के छोटे भाई हैं। वह बॉलीवुड में करीब 136 फिल्मों में अपनी कंपोजिंग से नवाज चुके हैं। राजेश रोशन के पिता रोशन भी एक म्यूजिक डायरेक्टर थे। राजेश ने अपने गानों से लोगों को कभी इमोशनल किया तो कभी हंसाया। उन्होंने अपने करियर में हर तरह के गाने गाए है। उन्होंने अपने करियर में दुश्मन ना करे, परदेसिया, काली तेरी चोटी है जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं।
10 साल की उम्र से संगीत सीखना शुरू किया
राजेश का जन्म 24 मई 1955 मशहूर संगीतकार रोशन के घर में हुआ था। जब वह 12 साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया। इसके बाद उनकी मां ईरा रोशन ने संगीतकार फैयाज अहमद खान से संगीत की शिक्षा ली। राजेश भी अपनी मां के साथ जाते थे। इस वजह से उनका भी इंटरेस्ट संगीत में आ गया। बता दें, राजेश ने 10 साल की उम्र से संगीत सीखना शुरू कर दिया था।
ये खबर भी पढ़िए....
राजेश ने इन फिल्मों के लिए गाए गाने
राजेश ने अपने करियर की शुरुआत 1974 में महमूद की फिल्म 'कुंवारा बाप' से की थी, लेकिन राजेश रोशन को असली पहचान 1975 में आई फिल्म 'जूली' से मिली थी। इस फिल्म के गाने दिल क्या करे जब किसी को, माई हार्ट इज बीटिंग, ये रातें नई पुरानी और जूली आई लव यू जैसे गानों को आज भी लोगों काफी सुनते है। इसके अलावा राजेश ने स्वामी, देश प्रदेश, मिस्टर नटवरलाल, काला पत्थर, खूनभरी मांग, करण अर्जुन, कहो न प्यार है, कोई मिल गया समेत कई फिल्मों के लिए गाने गाए।
अमिताभ बच्चन को दिया गाने का मौका
अमिताभ बच्चन ने पहली बार फिल्म में गाना साल 1979 में गाया था। इस साल उनकी फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' आई थी। इस फिल्म से पहले बिग बी ने कभी कोई गाना नहीं गाया था। इस फिल्म के लिए राजेश ने बिग बी को मेरे पास आओ मेरे दोस्तों गाना गाने के लिए कहा था।