MUMBAI. रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जेलर' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जेलर रजनीकांत की 169वीं फिल्म होगी। फिल्म में शिवराज कुमार भी हैं, जिन्हें शिवन्ना के नाम से जाना जाता है। खबरें है कि जेलर की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। रजनीकांत के फैंस को अभी लंबा इंतजार करना होगा।
गर्मियों में सिनेमाघरों में उतरेगी जेलर
पहले खबरें थी कि जेलर 2023 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन अब जेलर को स्थगित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि मेकर्स महत्वाकांक्षी फिल्मों के पोस्ट-प्रोडक्शन कार्यों में जल्दबाजी नहीं करना चाहते थे। फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रमुख एक्टर्स के व्यस्त कार्यक्रम के कारण 'जेलर' की शूटिंग अभी खत्म नहीं हुई है। खबरें है कि मेकर्स इस फिल्म को 11 अगस्त, 2023 को रिलीज कर सकते हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)
ये खबर भी पढ़िए...
जेल के अंदर हुई है फिल्म की ज्यादातर शूटिंग
फिल्म जेलर की ज्यादातर शूटिंग जेल के अंदर ही हुई है। फिल्म का निर्देशन नेलसन ने किया है। जेलर में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, विजयकन और राम्या कृष्णन नजर आने वाले हैं। ये फिल्म एक डार्क कॉमिक थ्रिलर है। बता दें फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जून 2022 में रिलीज किया गया था। फैंस ने फिल्म के पोस्टर को खूब प्यार दिया था।