Lucknow. सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म 'जेलर' प्रमोशन के लिए लखनऊ में हैं। शनिवार (19 अगस्त) की शाम रजनीकांत ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। गाड़ी से उतरते ही रजनीकांत ने योगी के पैर छुए। सीएम हाउस में रजनीकांत का स्वागत योगी आदित्यनाथ ने किया। रजनीकांत के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जेलर फिल्म देखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे बचपन से ही रजनीकांत के फैन हैं। अब रजनीकांत और योगी आदित्यनाथ दोनों ही फिल्म जेलर एक साथ देखने वाले हैं। रविवार (20 अगस्त) को रजनीकांत अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।
रजनीकांत की दीवानगी का आलम... हर ओर भीड़ ही भीड़
रजनीकांत ने शनिवार को उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की थी। फिर दोपहर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के साथ एक निजी मॉल में अपनी फिल्म जेलर देखने पहुंचे। रजनीकांत की दीवानगी का आलम यह था कि प्लासियो मॉल में बड़ी संख्या में उनके फैन पहुंचे। सीएम के सलाहकार अवनीश की अवस्थी पत्नी और लोकगायिका मालिनी अवस्थी के साथ फिल्म देखने पहुंचे। मॉल के अंदर-बाहर फैन की भारी संख्या को देखते हुए भारी सुरक्षा की गई थी।
डिप्टी सीएम बोले- बचपन से ही रजनीकांत का फैन
करीब एक घंटे तक फिल्म देखने के बाद डिप्टी सीएम मौर्या निकल गए। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छी फिल्म है। बोले- बचपन से रजनीकांत के बहुत बड़े फैन रहे हैं। ऐसे में उनके साथ फिल्म देखना काफी गौरव भरा पल रहा।