सुपर स्टार रजनीकांत का जन्मदिन आज, असल जिंदगी में कुली और कंडक्टर भी बने

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सुपर स्टार रजनीकांत का जन्मदिन आज, असल जिंदगी में कुली और कंडक्टर भी बने

BHOPAL. सुपरस्टार रजनीकांत आज 12 दिसंबर 2022 को अपना 72वां जन्मदिन मनाएंगे। रजनीकांत का फिल्मों में आने का सफर आसान नहीं था, लेकिन हीरो बनने की सपना वो शुरू से देखते थे। घर की तंगी की वजह से उन्हें कुली से कंडक्टर तक की नौकरी करनी पड़ी, लेकिन सपना पूरा करने का जज्बा उन्हें सिनेमा की ओर ले आया। रजनीकांत के हीरो बनने के सपने को पूरा करने में उनके दोस्त राज बहादुर ने पूरा साथ दिया। रजनीकांत ने लता रजनीकांत से 26 फरवरी 1981 को शादी की थी। इनकी दो बेटियों ऐश्वर्या और सौंदर्या हैं। ऐश्वर्या ने एक्टर धनुष संग शादी रचाई थी।




View this post on Instagram

A post shared by Rajinikanth (@rajinikanth)



5 साल की उम्र में मां का निधन, बचपन तंगी में बीता



12 दिसंबर साल 1950 को बंगलूरू में रजनीकांत का जन्म हुआ, जिसे आज फिल्म इंडस्ट्री में किसी भगवान से कम नहीं समझा जाता है। उनके प्रति लोगों की दीवानगी सिर चढ़ कर बोलती है। उनके पिता रामोजी राव की चार संतानों में शिवाजी राव गायकवाड़ (रजनीकांत) सबसे छोटे थे, जब वो पांच साल के थे तभी उनकी मां जीजाबाई का निधन हो गया था। घर के हालात खराब हो रही थी।




View this post on Instagram

A post shared by rajinikanth (@rajnikanth_._)



फिल्मी दुनिया पहुंचाने में दोस्त ने निभाई अहम भूमिका



राज बहादुर ने अपने दोस्त रजनीकांत को मद्रास फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला लेने के लिए कहा। इस दोस्त ने कभी रजनीकांत के सपने को मरने नहीं दिया और इस सफर में उनके हर कदम पर साथ देते गए। उनके करियर की पहली फिल्म 1975 में रिलीज हुई। फिल्म अपूर्वा रागनगाल में रजनीकांत को पहला ब्रेक मिला। इस फिल्म में नेगेगिट रोल के चलते भी रजनीकांत को खूब पसंद किया जाने लगा।




View this post on Instagram

A post shared by rajinikanth (@rajnikanth_._)



फिल्म भुवन ओरु केल्विकुरी ने किया रजनीकांत के हीरो बनने का सपना पूरा



फिल्म भुवन ओरु केल्विकुरी ने रजनीकांत का हीरो बनने का सपना पूरा किया। उनकी फिल्म बिल्ला ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के बाद रजनीकांत के सितारे चमक उठे और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दक्षिण फिल्मों के अलावा रजनीकांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री मे भी हाथ आजमाया और यहां पर भी उनका सिक्का जम गया। 1983 आई फिल्म अंधा कानून में रजनीकांत को काफी पसंद किया गया।




View this post on Instagram

A post shared by rajinikanth (@rajnikanth_._)



हाईएस्ट टैक्स पेयर हैं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत



भारत के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रजनीकांत को रेग्यूलर बेस पर टैक्स भरने के लिए सम्मानित भी किया था। रजनीकांत के लिए, उनकी बेटी ऐश्वर्या ने चेन्नई में एक प्रोग्राम में तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन से सर्टिफिकेट लिया था। ऐश्वर्या ने कार्यक्रम की एक तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। फोटो शेयर करने के साथ ही ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, प्राउड डॉटर ऑफ हाई एंड प्रॉम्प्ट टैक्स पेयर, तमिलनाडु और पुडुचेरी के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इनकम टैक्स डे 2022 पर पापा को सम्मानित करने के लिए बहुत धन्यवाद।




View this post on Instagram

A post shared by rajinikanth (@rajnikanth_._)



रजनीकांत के पास है गिनती की कारें



रजनीकांत के पास अन्य सितारों की तरह कार का बहुत बड़ा कलेक्शन नहीं है, उनके पास गिनती की तीन कारें हैं, जिसमें रेंज रोवर, बेंटले के साथ टोयोटा इनोवा शामिल हैं।




View this post on Instagram

A post shared by rajinikanth (@rajnikanth_._)



10 सालों में की थी 100 से ज्यादा फिल्में



रजनीकांत ने अपने फिल्मी करियर के महज 10 सालों में ही 100 फिल्में पूरी कर ली थी। इन्होंने अपनी 100वीं फिल्मश्री राघवेंद्र में हिंदू संत राघवेंद्र स्वामी का कैरेक्टर प्ले किया था। रजनीकांत ने पहली बार तमिल फिल्मों में एनिमेशन इंट्रोड्यूस किया था। राजा चायना रोजा पहली फिल्म थी, जिसमें एनिमेशन शामिल किया गया था। रजनीकांत ने तमिल, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु के साथ एक बांग्ला फिल्म में भी काम किया है।




View this post on Instagram

A post shared by rajinikanth (@rajnikanth_._)


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Rajnikant Happy Birthday Rajnikant 2022 Rajnikant Birthday जनीकांत हैप्पी बर्थडे रजनीकांत 2022 रजनीकांत बर्थडे