MUMBAI. राजू श्रीवास्तव की आखिरी फिल्म कंजूस मक्खीचूस रिलीज हो गई है। इस खास मौके पर पीयूष मिश्रा ने कॉमेडियन के फैंस को एक खास मैसेज दिया है। उन्होंने बताया कि राजू बहुत ही प्यारे और नेक दिल इंसान थे। राजू का निधन पिछले साल सितंबर में हो गया था। अब उनकी आखिरी फिल्म कंजूस मक्खीचूस ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो गई है। फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे है।
राजू की आखिरी फिल्म
अपनी कॉमेडी से सबके दिलों को जीतने वाले राजू की आखिरी फिल्म रिलीज हो गई है। कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' में राजू की एक्टिंग को आखिरी बार देखा जा सकेगा। फिल्म को विपुल मेहता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में राज श्रीवास्तव के अलावा कुणाल खेमू , श्वेता त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा, अलका अमीन और राजीव गुप्ता हैं। यह कहानी उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में कंजूस के रूप में जाने वाले जमनाप्रसाद पांडे (कुणाल खेमू) की मजेदार कहानी है।
A post shared by Raju Srivastav (@rajusrivastavaofficial)
ये खबर भी पढ़िए...
- सरकार ने सलमान,अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स की बढ़ाई सिक्योरिटी, लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियां
नेक दिल इंसान थे राजू
एक इंटरव्यू में राजू के बारे में बात करते हुए पीयूष मिश्रा ने बताया कि कॉमेडियन बहुत ही प्यारे और नेक दिल इंसान थे। वह फिल्म और बिजनेस इंडस्ट्री में एक बड़ी शख्सियत थे। उनका नाम विवादों में कभी नहीं रहा। वह इतने सज्जन थे कि उनसे जो कहा जाता था वहीं राजू के फैंस के लिए उन्होंने कहा कि मैं उन्हें बस ये कहना चाहूंगा कि हर व्यक्ति को एक ना एक दिन जाना होता है और वह हमें कुछ अद्भुत यादों के साथ छोड़कर गए हैं। यह हमारा काम है कि हम उनके काम को आगे लेकर जाएं।