राखी सावंत ने इस्लाम कबूलने के बाद पहली बार रखा रोजा, घर पर रखी इफ्तार पार्टी, यूजर्स बोले- आपकी हरकतें नौटंकी लग रही हैं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राखी सावंत ने इस्लाम कबूलने के बाद पहली बार रखा रोजा, घर पर रखी इफ्तार पार्टी, यूजर्स बोले- आपकी हरकतें नौटंकी लग रही हैं

MUMBAI. ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने इस्लाम कबूलने के बाद पहली बार रोजा रखा। रमजान के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने घर पर इफ्तार पार्टी भी होस्ट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पार्टी में उनके दोस्तों ने भी शिरकत की। बता दें आदिल खान दुर्रानी से निकाह करने के बाद राखी ने भी इस्लाम अपना लिया है और वो अब फातिमा बन गई हैं, ऐसे में अब उन्होंन रोजा रखा है। अब राखी ने शादी के बाद पहली बार रमजान के रोजे रखे हैं और वो अल्लाह का नाम लेकर इफ्तार पार्टी करती दिखी हैं। हालांकि यूजर्स को राखी की हरकतें नौटंकी लग रही हैं। जबकि कुछ उनकी तारीफ भी कर रहे है। 



यूजर्स ने राखी की हरकतों को बताया नौटंकी



आदिल फिलहाल मैसूर जेल में हैं। शनिवार 25 मार्च को राखी ने अपने घर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जहां उनके दोस्तों ने शिरकत की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें राखी अपने दोस्तों के साथ इफ्तार का एन्जॉय करतू दिख रही है। वीडियो में एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का बुर्का पहना है। लोगों को कहना है कि तुमने कभी व्रत तो रखा नहीं लेकिन रोजा रख रही हो, ये क्या नौटंकी है। 




View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



ये खबर भी पढ़िए...






राखी सावंत ने इसलिए बदला था अपना धर्म



राखी ने मई में मैसूर के रहने वाले आदिल खान दुर्रानी के साथ निकाह किया था। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। आदिल ने पहले राखी से निकाह वाली बात को झूठ बताया था। हालांकि बात में उन्होंने ये कबूल किया था कि हम दोनों का निगाह हो गया है। कोर्ट मैरिज के साथ-साथ एक्ट्रेस ने धर्म बदलकर रीति-रिवाज से आदिल के साथ निकाह भी किया था। 




View this post on Instagram

A post shared by Bolly Window (@bollywindow)


राखी सावंत ने इसलिए बदला था अपना धर्म राखी घर पर रखी इफ्तार पार्टी Bollywood News राखी का पहला रोजा Rakhi Sawant changed her religion Rakhi Iftar party at home राखी सावंत Rakhi first fast Rakhi Sawant Ramadan rakhi sawant
Advertisment