प्रेग्नेंट हैं राखी! इसे लेकर इशारों-इशारों में दी हिंट, बोलीं- सिंगल मदर बनी, तब भी आदिल से मोहब्बत करती रहूंगी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
प्रेग्नेंट हैं राखी! इसे लेकर इशारों-इशारों में दी हिंट, बोलीं- सिंगल मदर बनी, तब भी आदिल से मोहब्बत करती रहूंगी

MUMBAI. क्या राखी सावंत प्रेग्नेंट हैं? दरअसल प्रेग्नेंसी को लेकर राखी ने इशारों-इशारों में हिंट दिया है। उन्होंने बताया कि अगर वह सिंगर मदर बनी तब भी आदिल से आखिरी सांस तक प्यार करती रहेंगी। राखी के मां बनने की खबरें सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। हाल ही में राखी ने आदिल खान दुर्रानी के साथ शादी की फोटो और वीडियो शेयर की है। उन्होंने दुनिया को बताया है कि उनकी और आदिल की शादी हो गई है। हालांकि आदिल ने इस शादी से साफ इनकार कर दिया है। 



मां बनने वाली हैं राखी!



दरअसल राखी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी और सिंगल मदर होने को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि वह आदिल के साथ अपनी शादी से मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानती कि आदिल इस शादी से इनकार क्यों कर रहे हैं? मैं पिछले 7 महीने से आदिल से हमारी शादी के बारे में दुनिया को बताने की बात कह रही थी। मैं एक सेलिब्रिटी हूं और मेरी जिंदगी से जुड़ी बातें छुप नहीं सकती हैं। हो सकता है कि मैं प्रेग्नेंट हो जाऊं या कुछ भी हो जाए। राखी के ऐसा कहने से फैंस कयास लगा रहे है कि शायर राखी प्रेग्नेंट है। 




View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)





ये खबर भी पढ़िए...






सिंगल पेरेंटिंग के बारे में भी राखी ने की बात



राखी ने आगे सिंगल मदर होने पर भी बात की। उन्होंने प्रेग्नेंसी ही नहीं सिंगल पेरेंटिंग के बारे में भी बात की है। हालांकि प्रेग्नेंसी को लेकर आगे कुछ भी कहने से राखी ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं। राखी ने कहा कि अगर वह सिंगर मदर बनती हैं, तब भी वह आखिरी समय तक आदिल से प्यार करती रहेंगी। 

 


क्या मां बनने वाली हैं राखी प्रेग्नेंट हैं राखी राखी- आदिल की शादी will Rakhi become a mother राखी सावंत Rakhi pregnant rakhi sawant Rakhi- Adil marriage
Advertisment