राखी सावंत ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर किया खुलासा, कहा-मिसकैरेज के बाद भी आदिल ने नहीं दिखाई हमदर्दी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
राखी सावंत ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर किया खुलासा, कहा-मिसकैरेज के बाद भी आदिल ने नहीं दिखाई हमदर्दी

Mumbai. हमेशा विवादों में रहने वाली राखी सावंत ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक और खुलासा किया है। दरअसल उनके पति आदिल खान दुर्रानी अभी जेल में हैं। राखी अपने लिए न्याय की मांग कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी के बाद भी आदिल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में है। वहीं राखी ने अपने मिसकैरेज के दर्द को भी बयां किया है। उन्होंने बताया कि जब वे बिग बॉस मराठी में पार्टिसिपेट कर रही थीं तब वे प्रेग्नेंट थीं। जब यह बात उन्होंने आदिल को बताई तो उसने शादी से मना कर दिया और उनका मिसकैरेज हो गया, लेकिन बावजूद इसके आदिल ने कोई हमदर्दी नहीं दिखाई। 



राखी ने कहा कि मेरा ऑपरेशन इतना बड़ा था कि मैं 3 महीने तक कुछ नहीं कर सकती थी। उन्होंने बताया कि बिग बॉस मराठी से बाहर आने के बाद उनका मिसकैरेज हो गया था। आदिल ने मना किया था कि ये सब मत बताना। मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया था कि ऑपरेशन के 3 माह तक आप कुछ कर नहीं सकते। लेकिन आदिल 10 दिन भी नहीं रुक पाए। हमारे बीच वो सब हुआ। डॉक्टर ने मुझे बताया था कि अभी मुझे बेबी हो गया तो आगे बहुत प्रॉब्लम जाएगी, क्योंकि आप सेफ नहीं रहोगे। आपकी जान को खतरा है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • पाकिस्तान में सरकार गिरने के आसार, सत्ताधारी पार्टी की मरियम नवाज ने चाचा शहबाज के खिलाफ मोर्चा खोला



  • राखी ने कहा कि अगर आप बिग बॉस मराठी देखेंगे तो मैं प्रेग्नेंट हूं। आपके पास वो फुटेज हों तो वो निकालिए। बिग बॉस से बाहर आई तो जब इन्होंने शादी से इनकार किया तो मेरा ब्लीडिंग शुरू हो गया था। उस वक्त भी आदिल ने मेरे साथ कोई हमदर्दी नहीं दिखाई। 



    जेल में हैं आदिल खान दुर्रानी



    राखी ने वीडियो में जिस ऑपरेशन का जिक्र किया है इससे पहले भी यह बात वे बता चुकी हैं। सितंबर 2022 में उनके यूट्रेस के ऊपर गांठ की सर्जरी हुई थी। उसके बाद वो प्रेग्नेंट हुई थीं। इस महीने की शुरूआत में राखी ने आदिल पर केस किया। उन्होंने आदिल पर मारपीट का भी आरोप लगाया। राखी के केस करने के बाद 7 फरवरी को पुलिस ने आदिल को हिरासत में ले लिया। अदालत ने उन्हें 20 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है। 


    राखी सावंत की प्रेगनेंसी आदिल खान दुर्रानी Pregnancy of Rakhi Sawant Adil Khan Durrani राखी सावंत rakhi sawant
    Advertisment