दर्द से गुजर रही हैं राखी सावंत,मिसकैरेज  हुआ! एक्ट्रेस ने खुद किया इस बात का खुलासा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दर्द से गुजर रही हैं राखी सावंत,मिसकैरेज  हुआ! एक्ट्रेस ने खुद किया इस बात का खुलासा

MUMBAI. राखी सावंत की जिंदगी में मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। पहले राखी अपनी शादी को लेकर चर्चा में थी। आदिल ने इस शादी से इनकार कर दिया। हालांकि बाद में आदिल ने इस निकाह को कबूल कर लिया। इसके बाद राखी ने अपनी मां की बिगड़ती तबीयत के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उनकी मां उन्हें पहचान नहीं पा रही है। मुकेश अंबानी ने राखी की मां की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। अब ये सब के बाद राखी ने एक और बात का खुलासा किया है। राखी के इस खुलासे ने हर किसी को हैरान कर दिया है। खबरों की मानें तो राखी प्रेग्नेंट थीं और उनका मिस कैरेज हो गया है। 




View this post on Instagram

A post shared by Adil Khan Durrani (@iamadilkhandurrani)



राखी सावंत का हुआ मिसकैरेज 



जानकारी के मुताबिक राखी ने पैपराजी से कॉल पर बात कर इस बात का खुलासा किया है। उनसे बात करते हुए अपने प्रेग्नेंट होने की बात कुबूली है। राखी ने उन्हें फोन पर कहा- हां भाई मैं प्रेग्नेंट थी। मैंने बिग बॉस मराठी में अपनी प्रेग्नेंसी भी अनाउंस की थी, लेकिन लोगों को लगा कि मैं मजाक कर रही हूं। इसलिए किसी ने भी इस बात को सीरियसली नहीं लिया। इसके साथ राखी ने ये भी कंफर्म किया है कि उनका मिसकैरेज हुआ है। हालांकि अब आदिल खान दुर्रानी ने राखी के मिसकैरिज की खबर पर विराम लगाते हुए कहा है कि खबर पूरी तरह से फेक है। 



ये खबर भी पढ़िए...






पहले भी आई थी  प्रेग्नेंट होने की खबरें



बता दें कुछ समय पहले भी राखी की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई थी। हालांकि उस वक्त राखी ने इस खबरों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वह प्रेग्नेंट नहीं है। इसके बाद से ही फैंस ने ये अंदाजा लगाया कि राखी ने आदिल से शादी ही इसलिए की, क्योंकि वो प्रेग्नेंट थीं। लेकिन अब राखी के बयान से पता चला है कि एक्ट्रेस का मिस कैरेज हो गया है। राखी की जिंदगी में इस वक्त काफी दर्द हैं। 

 


राखी सावंत का छलका दर्द राखी का हुआ मिसकैरेज प्रेग्नेंट थीं राखी राखी सावंत Rakhi Sawant spilled pain Rakhi miscarriage Rakhi was pregnant rakhi sawant
Advertisment