MUMBAI. ड्रामा क्वीन राखी सावंत बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली हैं। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बाद टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत को धमकी भरे ई-मेल्स भेजे गए थे। उन्होंने मीडिया को बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के किसी प्रिंस नाम के शख्स ने उन्हें सलमान खान के मामले में पीछे हटने को कहा है। मेल के मिलने के बाद पहले एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें डर लग रहा है। फिर उन्होंने कहा कि चाहे उनकी जान ले लो लेकिन, सलमान भाई को कुछ नहीं करो।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
प्रधानमंत्री से करेंगी ये डिमांड
राखी सावंत कहा कि 'मैं जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने वाली हूं। मैं प्रधानमंत्री से अपने लिए Z सिक्योरिटी की बात करूंगी। राजनाथ सिंह जी से भी मुलाकात करूंगी। जब वे कंगना रनौत को Z सिक्योरिटी दे सकते हैं तो मुझे क्यों नहीं दे सकते हैं। उनको तो कोई धमकी भी नहीं मिली थी। मुझे तो आई थी। मेरे पास पूरा मेल पड़ा है।'
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी
राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'मैं साफ-साफ कह रही हूं कि मेरे सलमान भाई को छूना भी मत। भाई की बहन राखी सावंत की जान से अगर आप लोगों का पेट भर जाता है, अगर आपको सुकून मिलता है, तो बेशक मेरी जान ले लो। मैं आपको अपनी जान दे दूंगी और तुम्हारे सिर पर अपनी मौत का इल्जाम भी नहीं आने दूंगी।
धमकी भरे ईमेल में लिखी थी ये बात
बता दें, बिश्नोई गैंग के भेजे गए ईमेल में लिखा था, 'हमारी तेरे साथ कोई दुश्मनी नहीं है। तू बस सलमान खान के मैटर में इनवॉल्व मत हो। अगर होगी तो तुझे बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी। हम तेरे भाई सलमान को बॉम्बे में ही मारेंगे। वह कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा ले इस बार उसे मैं ही मारूंगा। आखिरी बार चेतावनी दे रहे हैं।'