उर्फी के फैशन सेंस को रणबीर ने बताया बेकार, बोले- इस तरह के स्टाइल का फैन नहीं हूं, कई सितारे कर चुके हैं एक्ट्रेस को क्रिटिसाइज

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

उर्फी के फैशन सेंस को रणबीर ने बताया बेकार, बोले- इस तरह के स्टाइल का फैन नहीं हूं, कई सितारे कर चुके हैं एक्ट्रेस को क्रिटिसाइज

MUMBAI.  उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी ने फैशन की सारी हदें पार कर दी है। इस वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। लोग उन्हें बहुत भद्दे कमेंट करते हैं। वहीं कई सेलेब्स उर्फी के फैशन सेंस को पसंद करते है। वहीं कुछ उनके पहनावे को बकवास बताते है। हाल ही में रणबीर कपूर ने उर्फी के कपड़ों पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने उर्फी के फैशन को बकवास बताया है।



करीना के चैट शो में पहुंचे रणबीर



दरअसल रणबीर अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन के लिए करीना कपूर के चैट शो व्हॉट वुमेन वॉन्ट्स में पहुंचे थे। शो में दोनों काफी मस्ती करते दिखे। इसके बाद दोनों ने रैपिड फायर राउंड खेला। इस गेम में रणबीर कपूर को कुछ फोटो दिखाई गई और उन्हें ये फोटो देखकर उनके फैशन सेंस को गुड टेस्ट और बैड टेस्ट के जरिए रेट करना था।




View this post on Instagram

A post shared by Mirchi Plus (@mirchiplus)



ये खबर भी पढ़िए...






उर्फी के स्टाइल को बताया बकवास



करीना ने सबसे पहले उर्फी की फोटो दिखाई। इस फोटो में उर्फी ने पर्पल कलर की ड्रेस पहने हुई थी। फोटो को देख रणबीर ने सबसे पहले उनसे पूछा कि क्या ये आप हो? करीना ने कहा- काश होती, मुझे लगता है कि तुम जानते हो कि ये कौन है। रणबीर वापस से फोटो को देखते हुए कहते हैं ये उर्फी हैं? इस पर बेबो हां में जवाब देती हैं। इसके बाद रणबीर कपूर ने उर्फी जावेद के स्टाइल को बकवास बता दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस तरह के फैशन का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं लेकिन मेरा मानना है कि हम आज जिस तरह की दुनिया में रह रहे हैं, अगर आप अपने आप में सहज हैं तो ठीक है।


करीना के चैट शो में पहुंचे रणबीर Ranbir Kapoor रणबीर के निशाने पर उर्फी Ranbir reached Kareena chat show Ranbir on target Urfi Bollywood News उर्फी जावेद बॉलीवुड न्यूज urfi javed रणबीर कपूर