पिता बने रणबीर ने अपनी लाड़ली से मिलने वालों के लिए बनाए कुछ नियम, नहीं चाहते कि बेटी से अभी कोई मिले  

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
पिता बने रणबीर ने अपनी लाड़ली से मिलने वालों के लिए बनाए कुछ नियम, नहीं चाहते कि बेटी से अभी कोई मिले  

MUMBAI. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। दोनों के घर में बेटी ने जन्म लिया है। डिलीवरी के बाद आलिया हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गईं है। दोनों अपनी बेटी को लेकर घर आ गए है। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों को जमकर शुभकामनाएं दे रहे है और बच्ची की एक झलक देखने के लिए बेताव हो रहे है। हालांकि आलिया और रणवीर अपनी बच्ची को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। खबरें है कि कपल नहीं चाहता कि कोई भी सेलेब्स या फिर मेहमान उनकी बेटी को देखने के लिए आएं। वह अपनी बेटी को सबसे दूर रखना चाहते हैं। हालांकि रणबीर ने अपनी लाडली से मिलने वालों के लिए कुछ नियम बनाएं हैं। 



रणबीर ने बनाए नियम



दरअसल कपूर खानदान ने अपनी नन्ही परी से मिलने वालों के लिए कुछ रुल्स बनाएं हैं। वह नहीं चाहते कि उनके घर में कोई भी आएं और उनकी बेटी की फोटो क्लिक करें। दरअसल फैमिली बिल्कुल भी नहीं चाहती है कि उनकी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो। कोई भी उनकी बेबी की फोटो देखें। आलिया और उनकी लिटिल प्रिंसेस को अस्पताल से 10 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया था। आलिया और उनकी बेटी पूरी तरह ठीक है। 




View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



इन्फेक्शन से बचाना चाहते हैं पेरेंट्स



जानकारी के मुताबिक आलिया और रणबीर की बेटी अभी बहुत छोटी है, इसलिए उसे इन्फेक्शन फैलने का भी बहुत डर है। ऐसे में उसे इन्फेक्शन ना हो जाए तो इस वजह से वे अभी बच्ची को सभी से दूर रखना चाहते हैं। 6 नवंबर को आलिया ने मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में बेबी गर्ल को जन्म दिया है। 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Ranbir Kapoor daughter meet Rules Ranbir daughter meet ban Ranbir keep daughter away infection रणबीर कपूर बेटी से मिलने के नियम रणबीर की बेटी से मिलने पर रोक रणबीर बेटी को इंफेक्शन से रखना चाहते दूर