रणबीर- श्रद्धा की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने रिलीज के महज दो दिनों में मचाई हलचल, किया इतने करोड़ का बिजनेस

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रणबीर- श्रद्धा की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने रिलीज के महज दो दिनों में मचाई हलचल, किया इतने करोड़ का बिजनेस

MUMBAI. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म को फैंस से अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने रिलीज के महज दो दिनों के अंदर ही काफी हलचल मचा दी है। तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज के महज दो दिन में फिल्म ने अब तक कुल 24.73 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में दोनों ने रोमांस का खूब तड़का लगाया है। इसी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है।



डे-टू-डे कलेक्शन



रिलीज के पहले ही दिन यानी ओपनिंग डे (8 मार्च) को फिल्म ने 15.73 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। दूसरे दिन यानी गुरुवार ( 9 मार्च) को फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 24.73 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।  तू झूठी मैं मक्कार कुल मिलाकर एक ठीक- ठाक रॉम कॉम एंटरटेनर फिल्म है। इस फिल्म को आप परिवार से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकतेहै। इस फिल्म में रोमांस है, कॉमेडी है और इमोशन्स भी हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)



ये खबर भी पढ़िए...







फिल्म में ये आ रहे नजर



रणबीर- श्रद्धा के अलावा फिल्म में अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर का भी अहम किरदार है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा का कैमियो भी काफी दिलचस्प है। फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में श्रद्धा और रणबीर की जोड़ी को काफी प्यार मिल रहा है। इस फिल्म को लव रंजन ने डायरेक्ट किया हैं। फिल्म की इस कमाई को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर ये फिल्म अच्छा खासा कलेक्शन कर सकती है। 


Ranbir - Shraddha film तू झूठी मैं मक्कार की धूम तू झूठी मैं मक्कार कलेक्शन फिल्म तू झूठी मैं मक्कार रणबीर- श्रद्धा की फिल्म Tu Jhoothi ​​Main Makkar Ki Dhoom Tu Jhoothi ​​Main Makkar collection Tu Jhoothi ​​Main Makkar TJMM Box Office TJMM Box Office Collection Day 2
Advertisment