रणबीर- श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 100 करोड़ क्लब में शामिल,क्लब में शामिल होने वाली इस साल की दूसरी फिल्म

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रणबीर- श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 100 करोड़ क्लब में शामिल,क्लब में शामिल होने वाली इस साल की दूसरी फिल्म

MUMBAI. रणबीर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज होते से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की जोड़ी पहली बार दर्शकों को देखने को मिली। फर्स्ट डे पर फिल्म ने 14 से 15 करोड़ के साथ ओपनिंग की। अब फिल्म ने रिलीज के 11 दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।



100 करोड़ क्लब में शामिल फिल्म



तू झूठी मैं मक्कार  ने 11वें दिन 5.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 101.96 करोड़ रुपए हो गया है। इसी के साथ ये फिल्म इस क्लब में शामिल होने वाली पठान के बाद दूसरी फिल्म बन गई है। फिल्म सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। 




View this post on Instagram

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)



ये खबर भी पढ़िेए...






इन फिल्मों से इस वीक होगा मुकाबला



रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी, बोनी कपूर, हसलीन कौर अहम भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा ने फिल्म में कैमियो किया था। अनुभव बस्सी ने इस फिल्म से डेब्यू किया है और उनकी एक्टिंग को भी खूब पसंद किया गया था।  तू झूठी मैं मक्कार को लव रंजन ने डायरेक्ट किया है। बता दें, बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते नई रिलीज आई हैं, जिनमें रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे और कपिल शर्मा की ज्वीगाटो रिलीज हुई है। इसके चलते आने वाले हफ्ते फिल्म की कमाई कैसी होगी यह देखना खास होगा।


100 करोड़ क्लब में शामिल फिल्म तू झूठी मैं मक्कार कलेक्शन Bollywood News तू झूठी मैं मक्कार रणबीर और श्रद्धा कपूर बॉलीवुड न्यूज film in 100 crore club Tu Jhoothi ​​Main Makkar collection Tu Jhoothi ​​Main Makkar Ranbir and Shraddha Kapoor
Advertisment