विकी कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म मिस्टर लैले में अब रणबीर कपूर की भी एंट्री होगी। फिल्म की हिट करने के लिए इसमें एक आइटम सॉन्ग भी शामिल किया जाएगा, जिसे रणबीर कपूर शूट करेंगे। रणबीर हाल ही में इस गाने की रिहर्सल करते हुए नजर आएं हैं।
महबूब स्टूडियो में होगा शूट
मिस्टर लेले में रणबीर कपूर एक शानदार आईटम डांस करते नजर आएंगे। इस गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य करेंगे। गाने को तनिष्क बागची और रोचक कोहली ने कंपोज किया है। गाने की शूटिंग महबूब स्टूडियो में होगी और रणबीर के लुक को मनीष मल्होत्रा डिजाइन करेंगे। खैर यह सॉन्ग वो सोलो ही शूट करेंगे।
अक्टूबर में शूटिंग हो जाएगी खत्म
फिल्म में विक्की कौशल महाराष्ट्रीयन शख्स की तरह नजर आएंगे। अक्टूबर में इसकी शूटिंग खत्म हो जाएगी। फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे और शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे। यह एक कॉमिक थ्रिलर फिल्म होगी।