/sootr/media/media_files/deqDBIlrrfNiUiuV0T5m.jpg)
Vampires of Vijay Nagar Film : हॉरर यूनिवर्स में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्द ही एंट्री करने वाली हैं। रश्मिका आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। दोनों एक्टर्स फिल्म मेकर दिनेश विजन की हॉरर कॉमेडी फिल्म वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर से एंट्री करने वाले हैं। ये पहली बार होगा जब रश्मिका और आयुष्मान पर्दे पर एकसाथ नजर आएंगे। फैन्स दोनों को साथ में देखने के लिए काफी एक्ससाइटेड हैं।
ऑडियंस को सरप्राइज कर देगी कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयुष्मान खुराना और दिनेश विजन को वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर डिस्कस करते हुए लंबा वक्त हो गया है और इस साल के अंत तक अब वो फिल्म को फ्लोर्स पर ले जाने वाले हैं। दोनों के किरदारों का कहानी में एक अलग और बहुत यूनीक आर्क होगा। दावा किया जा रहा है कि इन दोनों के किरदार और उनकी कहानी ऑडियंस को सरप्राइज कर देंगी।
शूटिंग की शुरुआत
फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर से शुरू होगी। इससे पहले आयुष्मान करण जौहर की अनटाइटल्ड स्पाई-थ्रिलर और अनुराग सिंह निर्देशित ‘बॉर्डर 2‘ की शूटिंग पूरी करेंगे। वहीं, रश्मिका अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग को पूरा करेंगी। पुष्पा 2 अब 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।
सोशल मीडिया पर चर्चा
सोशल मीडिया पर इस फिल्म की खबर को लेकर काफी उत्साह है। फैंस आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी और उनके किरदारों के बारे में चर्चा कर रहे हैं। ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ एक जबरदस्त हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है। यह फिल्म दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ डराने का भी वादा करती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक