सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आईं रवीना की जिप्सी टाइगर के बेहद करीब पहुंच गई थी, वीडियो वायरल, STR प्रबंधन ने दिए जांच के निर्देश

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आईं रवीना की जिप्सी टाइगर के बेहद करीब पहुंच गई थी, वीडियो वायरल, STR प्रबंधन ने दिए जांच के निर्देश

BHOPAL. मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना परिक्षेत्र में जंगल सफारी करने आईं फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन का जंगल में जा रहे बाघ के करीब जाकर वीडियो बनाना विवाद के घेरे में आ गया है। दरअसल रवीना सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने गई थी। वहां पर उनकी जिप्सी बाघ के काफी करीब तक पहुंच गई थी। वो भी इतने करीब की टाइगर जिप्सी को गुर्राते हुए पास से दौड़ लगाता हुआ निकल गया। इसका वीडियो रवीना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो सामने आने के बाद वह मुश्किलों में फंस गई है। रवीना पर आरोप है कि उन्होंने नियम तोड़कर फोटो और वीडियो क्लिक किए है। रवीना ने ये वीडियो 25 नवंबर को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। 



STR प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश



रवीना का ये वीडियो सामने आने के बाद STR प्रबंधन का कहना है कि एक्ट्रेस ने नियमों को तोड़ा है। अब उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी SDO धीरज सिंह चौहान इस मामले की जांच करेंगे। बता दें पिछले हफ्ते रवीना अपनी बेटी के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की चूरना रेंज में जंगल सफारी करने आई थीं। सफारी के दौरान इस चीज का साफ ध्यान रखना होता है कि जब हम सफारी कर रहे है, उस वक्त जिप्सी बाघ के रास्ते में ना आए, जबकि उन्होंने जिप्सी को आगे-पीछे करते हुए टाइगर की फोटो शूट की। 



ये खबर भी पढ़ें....






बाघ से टूरिस्ट्स की दूरी 20 मीटर से ज्यादा होनी चाहिए



टाइगर रिजर्व के नियमों के अनुसार बाघ से टूरिस्ट्स की दूरी 20 मीटर से ज्यादा होना चाहिए। लेकिन रवीना ने इन नियमों को तोड़ा है। रवीना की जिप्सी बाघ के बेहद करीब थी। रवीना के साथ जिप्सी में उनकी बेटी राशा थडानी भी थीं। रवीना के जंगल सफारी के दौरान नियमों की अनदेखी की गई है। इसके अलावा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी कराने वाले जिप्सी चालक और गाइड को जानवरों से कितनी दूरी रखना जरूरी है, इसकी पूरी जानकारी रहती है। उन्हें सारे नियमों का पता है। इसके वाबजूद भी वह जिप्सी को टाइगर के करीब लेकर गए। इसलिए इस मामले में जिप्सी ड्राइवर और गाइड पर भी कार्रवाई हो सकती है।  

 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Raveena Tandon controversy Raveena Tandon had reached Satpura Tiger Reserve Raveena came close Gypsy Tiger STR management gave instructions investigation विवाद के घेरे में रवीना टंडन रवीना टंडन पहुंची थी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व रवीना जिप्सी टाइगर के बेहद करीब पहुंची STR प्रबंधन ने दिए जांच के निर्देश