MUMBAI. एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' में खलनायक का रोल प्ले करने वाले आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन का निधन हो गया है। उन्होंने 58 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। फिल्म में एक्टर राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी। बता दें, टीम आरआरआर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये जानकारी दी है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा- हम सभी के लिए ये चौंकाने वाली खबर है! आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, सर स्कॉट। फैंस न्यूज को सुनकर काफी अपसेट है।
— RRR Movie (@RRRMovie) May 22, 2023
आयरलैंड के लिस्बर्न में हुआ था जन्म
जानकारी के मुताबिक स्टीवेन्सन का जन्म 25 मई, 1964 को उत्तरी आयरलैंड के लिस्बर्न में हुआ था। उन्होंने 1990 में अपने करियर की शुरूआत यूरोपीय टीवी सीरीज और टेलीफिल्म्स से की थी।1998 के नाटक ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ में हेलेना बोनहम कार्टर और केनेथ ब्रानघ के साथ वह पहली बार बड़ी स्क्रीन पर दिखे थे।
ये खबर भी पढ़िए....
RRR में निभाया था लीड विलेन का किरदार
स्टीवेनसन के काम की तो उन्होंने फिल्म RRR में लीड विलेन का किरदार निभाया था। उनका रोल एक अंग्रेज अधिकारी का था, जो ना सिर्फ बेहद निर्दयी है बल्कि अपने लालच के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस फिल्म के बाद वह भारतीय दर्शकों के बीच भी काफी पॉपुलर हो गए थे। इसके अलावा उन्हें थॉर और उसके सीक्वल थॉर द डार्क वर्ल्ड में भी देखा गया था।
स्टार वार्स एनिमेटेड शो के लिए भी जाने जाते थे
स्टीवेन्सन, पनिशर: वॉर जोन, द थ्योरी ऑफ फ्लाइट और एचबीओ- बीबीसी की अकेम्ड टेलीविजन सीरीज, रोम में अपनी रोल के लिए भी काफी पॉपुलर थे। उन्हें डेक्सटर, द वॉकिंग डेड, ब्लैक सेल्स, वाइकिंग्स और कई स्टार वार्स एनिमेटेड शो के लिए भी जाना जाता था। उनकी आखिरी फिल्म एक्सीडेंट मैन: हिटमैन हॉलीडे थी।स्टीवेन्सन जल्द ही डिज्नी+ स्टार वार्स सीरीज अहसोका में नजर आने वाले हैं।