श्रीदेवी से लेकर सलमान खान तक, इन सितारों के असली नाम कुछ और ही हैं, जानिए स्टार्स के रियल नेम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
श्रीदेवी से लेकर सलमान खान तक, इन सितारों के असली नाम कुछ और ही हैं, जानिए स्टार्स के रियल नेम

MUMBAI. बॉलीवुड में किरदारों के नाम आए दिन बदलते रहते है। लेकिन कुछ ऐसे स्टार्स भी है जिन्होंने अपने असली नाम बदलकर बॉलीवुड में एंट्री की है। कई स्टार्स ने अपने नाम में एक्स्ट्रा शब्द जोड़े। जबकि कुछ ने हटाएं। कहा जाता है कि फिल्मों में कामयाब होने के लिए एक अट्रेक्टिव नाम होना जरूरी है। कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपने नाम को बदल दिया। इसमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, श्रीदेवी, अजय देवगन,समेत कई अन्य शामिल है। 



इन एक्टर्स के ये हैं असली नाम



अमिताभ बच्चन



बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को लोग बिग बी और अमित जी के नाम से जानते हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने अपने बेटे का नाम इंकलाब श्रीवास्तव रखा था, जिसे उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले बदल कर अमिताभ बच्चन कर दिया था।



सलमान खान



 सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद खान है। ये नाम उनके पिता सलीम खान ने रखा था। बॉलीवुड में एंट्री से पहले सलमान ने अपना नाम बदल लिया था।



अजय देवगन 



अजय देवगन का रियल नाम अजय नहीं बल्कि विशाल है।



श्रीदेवी 



श्रीदेवी का नाम बचपन में अम्मा येंगर अय्यपनथा था। हालांकि बाद में उनका नाम श्रीदेवी कर दिया गया।



अक्षय कुमार 



अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं। उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी कहा जाता है। बता दें, उनका रियल नाम हरिओम भाटिया है।



सनी देओल 



सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल हैं।



जैकी श्रॉफ



बॉलीवुड के भिडु कहे जाने वाले जैकी श्रॉफ का असली नाम जयकिशन काकूभाई है।



सैफ अली खान



बॉलीवुड के नवाब कहें जाने वाले सैफ अली खान का भी अपना एक असली नाम साजिद अली खान है। लेकिन फिल्मी जगत में सैफ के नाम से पॉपुलर है।



कैटरीन कैफ



बॉलीवुड में कैटरीना कैफ उनका नाम केट टरकॉट था।



कियारा आडवाणी 



एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया है। लेकिन बॉलीवुड में उनकी एंट्री से पहले ही आलिया भट्ट की एंट्री हो चुकी थी। इसलिए उन्होंने कियारा नाम से फिल्मों में एंट्री की।



रेखा



रखा का रियल नेम भानुरेखा गणेशन था। लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर रेखा कर लिया था। 



प्रीति जिंटा



प्रीति जिंटा का असली नाम प्रितम सिंह जिंटा है। उनका नया नाम बॉलीवुड में उनके लिए लकी साबित हुआ है। 


इन सेलेब्स के असली नाम स्टार्स विद नेम चैंज real names of these celebs Bollywood Celebs Real Name Bollywood News Stars with name change बॉलीवुड न्यूज
Advertisment