/sootr/media/media_files/2025/10/10/aman-vaishnav-17-2025-10-10-12-02-27.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/10/10/aman-vaishnav-16-2025-10-10-11-39-40.jpg)
दोस्ती-प्यार की अधूरी कहानी
बॉलीवुड की दिग्गज रेखा का फिल्मी सफर जितना शानदार रहा, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही सुर्खियों में रही। (bollywood updates) सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर मुकेश अग्रवाल तक, रेखा का नाम कई बड़े स्टार्स के साथ जुड़ा।
/sootr/media/media_files/2025/10/10/aman-vaishnav-11-2025-10-10-11-29-02.jpg)
अमिताभ बच्चन
Rekha ने कई बार सदी के महानायक amitabh bacchan के लिए अपना प्यार कबूला। शादीशुदा होने के कारण दोनों की दोस्ती प्यार में बदलकर भी आगे नहीं बढ़ पाई।
/sootr/media/media_files/2025/10/10/aman-vaishnav-12-2025-10-10-11-31-05.jpg)
जितेंद्र
रेखा और Jitendra ने कई फिल्मों में साथ काम किया। सेट पर शुरू हुआ इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया।
/sootr/media/media_files/2025/10/10/aman-vaishnav-13-2025-10-10-11-33-49.jpg)
किरण कुमार
रेखा और किरण कुमार ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। लेकिन किरण के पिता ने इस रिश्ते को मंज़ूरी नहीं दी, इसलिए यह जल्दी ही खत्म हो गया।
/sootr/media/media_files/2025/10/10/aman-vaishnav-14-2025-10-10-11-35-26.jpg)
विनोद मेहरा
किरण कुमार से अलग होने के बाद, रेखा को विनोद मेहरा से प्यार हुआ। कई फिल्मों में साथ काम करने के बावजूद, यह रिश्ता भी अधूरा रह गया।
/sootr/media/media_files/2025/10/10/aman-vaishnav-15-2025-10-10-11-36-36.jpg)
मुकेश अग्रवाल
रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला और अलग होने के दौरान ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी।