/sootr/media/post_banners/95fc4c4f7a5398f8a66ba51e62a549e6e3273f0ef7812d1701eda3f0492d7780.jpeg)
MUMBAI. 11 नवंबर को एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका निधन जिम में वर्कआउट करते समय हुआ है। सिद्धांत की वाइफ एलेसिया राउत ने अपने पति की डेथ के बाद पहली बार पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पति संग एक खास फोटो भी शेयर की है। एलीसिया ने बताया कि वो सिद्धांत से कितना प्यार करती हैं और हमेशा करती रहेंगी।
A post shared by Alesia Raut (@allylovesgym)
आखिरी सांस तक करूंगी प्यार-एलेसिया
एलेसिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धांत के साथ एक फोटो शेयर की है। फोटो के साथ उन्होंने अपने पति के लिए प्यार भरा पोस्ट भी लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं और जब तक जिंदा हूं करती रहूंगी। 24 फरवरी 2017 को हमने अपनी ये पहली फोटो क्लिक की थी। इस दिन के बाद से तुमने हमेशा यही चाहा है कि मैं हमेशा हंसती मुस्कुराती रहूं, अपनी जिंदगी खुशी से जियूं। तुम हमेशा मेरा ख्याल रखते हुए मुझे याद दिलाते थे कि मैं टाइम पर खाना खाऊं। तुम वो एकलौते आदमी थे, जिसने बिना किसी डर के मेरा थामा, और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।
ये खबर भी पढ़ सकते है...
तुम्हारे साथ मैं एक बच्ची बन गई थी- एलेसिया
एलीसिया ने आगे लिखा कि और तुमने हमेशा अपनी ओर मुझे खींचा, तुम्हारी मुस्कान हमेशा याद रहेगी. अपने बेटे को दिल से प्यार करने वाले पिता, मुझे पता है कि तुम हमेशा मुझे रास्ता दिखाते रहोगे। मुझे पता है तुम एक एंजेल बनकर हमेशा मुझे गाइड करोगे। तुम एक खुशनुमा और शांतिपूर्ण जगह पर हो। प्यार, प्यार, प्यार और बहुत सारा प्यार, मैं तुम्हे हमेशा प्यार करूंगी। क्योंकि तुम ही ने मुझे प्यार की सही परिभाषा सिखाई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us