जाने-माने टीवी एक्टर नितेश पांडे का 51 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन, अनुपमा सीरियल में धीरज का रोल प्ले रहे थे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
जाने-माने टीवी एक्टर नितेश पांडे का 51 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन, अनुपमा सीरियल में धीरज का रोल प्ले रहे थे

MUMBAI. जाने-माने टीवी एक्टर नितेश पांडे का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है। कार्डियक अरेस्ट की वजह से एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। नितेश फेमस सीरियल अनुपमा में धीरज कपूर का रोल प्ले कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक नीतेश को मंगलवार ( 23 मई) रात 2 बजे नासिक के पास इगतपुरी में  कार्डियक अरेस्ट आया था। वे यहां शूटिंग के लिए आए थे। नितेश के बहनोई ने उसके निधन की जानकारी फैंस को दी है। 



बहनोई ने दी निधन की जानकारी



सिद्धार्थ नागर ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा- हां आपने सही सुना। मेरे ब्रदर-इन लॉ नहीं रहे। मेरी बहन अर्पिता पांडे सदमे में हैं। नितेश के पिता उनके शव को लेने के लिए इगतपुरी के लिए रवाना हो गए हैं। वे दोपहर तक यहां पहुंचेगे। हम बिल्कुल हैरान हो गए हैं, हादसे के बाद मैं अर्पिता से बात भी नहीं कर पाई हूं। आगे उन्होंने कहा- मैं भी इगतपुरी भी जा रहा हूं, मैं अभी ट्रेन में हूं। जब मैंने इस बारे में सुना तो मैं दिल्ली से वापस आ रहा था। नितेश मुझसे बहुत छोटा था। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें किसी दिल की बीमारी की हिस्ट्री थी।




View this post on Instagram

A post shared by Nitesh Pandey (@iamniteshpandey)



ये खबर भी पढ़िए....







इन फिल्मों- सीरियलस में किया काम



नितेश ने 1990 में थियेटर से अपने करियर शुरू की थी। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल प्ले किया था। इसके अलावा उन्होंने बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में काम किया है। जबकि टीवी में उन्होंने साया, अस्तित्व एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां, इंडियावाली मां, हीरो- गायब मोड ऑन जैसे सीरियल में काम किया है। 



नितेश ने की थी दो शादियां



नितेश ने की दो शादियां की थी। एक्टर ने 1998 में अश्विनी कालसेकर से शादी की थी। हालांकि बाद में 2002 में दोनों ने डिवोर्स ले लिया था। इसके बाद नितेश ने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी की थी।




नितेश पांडे डेथ नितेश पांडे Anupama Fame Nitesh Nitesh Died Of Cardiac Arrest Nitesh Pandey Death Nitesh Pandey Bollywood News बॉलीवुड न्यूज अनुपमा फेम नितेश नितेश कार्डियक अरेस्ट से निधन
Advertisment