Richest actors of South: रजनीकांत नहीं, ये हैं साउथ के टॉप 5 सबसे अमीर एक्टर्स, देखें पूरी लिस्ट

साउथ सिनेमा के सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट में नागार्जुन 3,572 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि चिरंजीवी और राम चरण दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। रजनीकांत अपनी कम नेटवर्थ और समाज सेवा के कारण टॉप 5 में जगह नहीं बना पाए हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
richest-south-indian-actors-list-nagarjuna-rajinikanth
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

South Actors ahead: इंडियन सिनेमा में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा बढ़ता जा रहा है। अपनी दमदार कहानियों, जबरदस्त एक्शन और बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर इस इंडस्ट्री के सितारे न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी काफी पॉपुलर हैं।

ये स्टार्स अपनी फिल्मों के लिए मोटी फीस लेते हैं और बिजनेस से भी तगड़ी कमाई करते हैं, जिससे इनकी नेटवर्थ आसमान छू रही है। हालांकि बहुत से लोग यह मानकर चलते हैं कि सुपरस्टार रजनीकांत साउथ के सबसे अमीर एक्टर हैं लेकिन यह सच नहीं है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप 5 सबसे अमीर साउथ इंडियन एक्टर्स की लिस्ट में रजनीकांत का नाम शामिल नहीं है। तो आइए, जानते हैं कि कौन हैं साउथ के वो पांच सबसे अमीर सितारे और कितनी है उनकी नेटवर्थ।

नागार्जुन अक्किनेनी

नागार्जुन (अभिनेता) - विकिपीडिया

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है नागार्जुन अक्किनेनी का। तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, नागार्जुन की कुल नेटवर्थ करीब 3,572 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का जरिया सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि कई और बिजनेस वेंचर्स भी हैं।

Akkineni Nagarjuna Birthday Know Interesting Facts About Actor -  Entertainment News: Amar Ujala - Nagarjuna Birthday:निजी जिंदगी को लेकर  चर्चा में रहे नागार्जुन, बॉलीवुड की इस हसीना पर हार ...

इनकम सोर्सेज

नागार्जुन हर फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इसके अलावा, वह टीवी शो के हर एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपए और ब्रांड एंडोर्समेंट (के लिए 2 करोड़ रुपए से ज्यादा लेते हैं।

अन्य बिजनेस

वह हैदराबाद और मुंबई में कई प्रॉपर्टीज के मालिक हैं और उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है। उनकी मंथली इनकम 4 करोड़ रुपए से ज्यादा है  जो उन्हें भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यक्तियों में से एक बनाती है। उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं।

चिरंजीवी

चिरंजीवी - विकिपीडिया

मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) जो नागार्जुन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 1,650 करोड़ रुपए है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग, बिजनेस और विज्ञापनों से यह संपत्ति बनाई है।

लग्जरी लाइफस्टाइल

रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास हैदराबाद में 25 हजार स्क्वायर फीट का एक आलीशान बंगला है। इसके अलावा, बेंगलुरु में भी उनकी कई प्रॉपर्टीज हैं और उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है।

Chiranjeevi Reacts On Telugu Film Industry Strike And Gives Reason About  Viral News - Amar Ujala Hindi News Live - Chiranjeevi:क्या तेलुगु फिल्म  इंडस्ट्री में हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से मिले ...

कारों का कलेक्शन

उनके गैराज में Rolls-Royce Phantom और Range Rover Vogue जैसी महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं। चिरंजीवी की कमाई का बड़ा हिस्सा उनकी फिल्मों की फीस और उनके प्रोडक्शन हाउस से आता है।

राम चरण

राम चरण - विकिपीडिया

RRR फिल्म के बाद ग्लोबल स्टार बन चुके राम चरण (Ram Charan) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 1,380 करोड़ रुपए है।

इनकम सोर्सेज

रिपोर्ट के मुताबिक राम चरण फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने प्रोडक्शन हाउस 'कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी' से अच्छी खासी कमाई करते हैं।

Ram Charan birthday know his networth and car collection-राम चरण की कितनी  है नेटवर्थ | Jansatta

प्रॉपर्टी

उनके पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक बेहद आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 38 करोड़ रुपये है। उनकी लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है।

जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर का फिल्मी दुनिया से है गहरा नाता, क्या आप जानते हैं उनका असली  नाम?

तेलुगु सिनेमा के एक और सुपरस्टार, जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 500 करोड़ रुपए है।

फीस में भारी बढ़ोतरी

शुरुआती करियर में वह हर एक फिल्म की करीब 12 करोड़ रुपए लेते थे। लेकिन 'आरआरआर' की सफलता के बाद उनकी फीस बढ़कर 60 से 80 करोड़ रुपए हो गई है।

Jr NTR fan once told him he'd die for him, War 2 actor shares emotional  story - India Today

बॉलीवुड डेब्यू

हाल ही में उन्होंने वॉर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर 50 करोड़ रुपए की फीस ली है। उनकी कमाई का मेन सोर्स फिल्में और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं।

अल्लू अर्जुन

Achievement: Allu Arjun Became The First South Indian Actor To Have 15  Million Followers On Instagram - Entertainment News: Amar Ujala -  उपलब्धि:इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले साउथ इंडियन ...

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), जिन्हें पुष्पा (South Movie) के बाद पैन-इंडिया स्टार का स्टेटस मिला है, इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, 2025 में उनकी नेटवर्थ 460 करोड़ रुपए आंकी गई है।

सबसे ज्यादा फीस

रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा 2' के लिए उन्होंने 300 करोड़ रुपए की भारी-भरकम फीस ली थी, जिससे वह भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं।

मसल फुलाने के लिए दबाकर ये चीज खाते हैं पुष्पा, अल्लू अर्जुन की डाइट जान  पहलवानों को भी आएगा पसीना

फैमिली हेयरलूम

अल्लू अर्जुन हैदराबाद में एक आलीशान हवेली के मालिक हैं, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपए है। यह हवेली उनके पिता और मशहूर फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के नाम पर है।

रजनीकांत टॉप 5 लिस्ट में क्यों नहीं

रजनीकांत | हिंदी डबिंग विकी | फैंडम

सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth), जिनकी पॉपुलैरिटी पूरे भारत में है इस टॉप 5 लिस्ट में शामिल नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 400 से 430 करोड़ रुपए के बीच है जो इस लिस्ट में शामिल बाकी एक्टर्स की नेटवर्थ से कम है।

हालांकि, रजनीकांत की पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग किसी से कम नहीं है। उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा फिल्मों की फीस से आता है लेकिन बिजनेस वेंचर्स में उनकी भागीदारी बाकी एक्टर्स जितनी नहीं है।

इसके अलावा, रजनीकांत अपनी दरियादिली और समाज सेवा के लिए भी जाने जाते हैं, जो शायद उनकी कुल नेटवर्थ पर असर डालता हो।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

रजनीकांत Rajinikanth अल्लू अर्जुन Allu arjun जूनियर एनटीआर Jr NTR राम चरण Ram Charan चिरंजीवी chiranjeevi Nagarjuna South Actors ahead South Movie