तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रीटा रिपोर्टर प्रिया आहूजा भी हुईं मेंटल हैरेसमेंट का शिकार, बोलीं-  मुझे भी मक्खी की तरह फेंक दिया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रीटा रिपोर्टर प्रिया आहूजा भी हुईं मेंटल हैरेसमेंट का शिकार, बोलीं-  मुझे भी मक्खी की तरह फेंक दिया

MUMBAI. पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी समय से विवादों में है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल और मोनिका भदौरिया ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि सेट पर किस तरह का माहौल होता है और उनसे कैसा बर्ताव किया जाता है। अब इसी मामले में शो में रीता रिपोर्टर का रोल प्ले करने वाली प्रिया आहूजा राजदा ने खुलकर बात की है। प्रिया ने असित पर कई गंभीर आरोप लगाए है। प्रिया ने बताया कि असित ने उन्हें मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया है।



सेट पर नहीं मिल रही थी सही से ट्रीटमेंट 



रीता रिपोर्टर का रोल प्ले कर रही प्रिया शो की शुरुआत से इसका हिस्सा रहीं।  हालांकि उनका रोल रेगुलर नहीं थी। उन्होंने बताया कि सेट पर सभी के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है। वह सेट पर मिल रही ट्रीटमेंट से खुश नहीं थी। उन्होंने जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, शैलेश लोढ़ा और मोनिका भदोरिया के असित को लेकर किए गए दांवों पर खुलकर बात की। शो में काम करने वालों को मानसिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता है। प्रिया ने बताया कि असित मोदी ना उनके मैसेज का रिप्लाई करते हैं और ना ही शो में वापस बुलाते हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Priya Ahuja | NewBornMommy (@priyaahujarajda)



ये खबर भी पढ़िए...






मक्खी की तरह फेंक दिया



प्रिया ने आगे शो के अन्य सेलेब्स द्वारा असित पर लगाए जा रहे आरोपों को सही बताया है। मुझे ने 9 महीनों से शो पर नहीं बुलाया क्योंकि उनका मालव के साथ रिश्ता खत्म हो चुका है और उसके बाद मुझे भी मक्खी की तरह फेंक दिया। बता दें, प्रिया ने तारक मेहता के पूर्व डायरेक्टर मालव रजदा से शादी की है। मालव रजदा ने कुछ महीने पहले इस को क्विट कर दिया था।


शो में कलाकारों का टॉर्चर प्रिया  का असित पर आरोप प्रिया आहूजा रजदा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Bollywood News torture of actors in show Priya allegation on Asit बॉलीवुड न्यूज Priya Ahuja Razda तारक मेहता का उल्टा चश्मा
Advertisment