MTV रोडीज में रिया चक्रवर्ती और गौतम गुलाटी की हुई प्रिंस नरूला से बहस, कंटेस्टेंट पर लगाई बोली, शूटिंग रुकी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MTV रोडीज में रिया चक्रवर्ती और गौतम गुलाटी की हुई प्रिंस नरूला से बहस, कंटेस्टेंट पर लगाई बोली, शूटिंग रुकी

MUMBAI. एमटीवी का पॉपुलर शो रोडीज का 19वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। 19वां सीजन 3 जून से शुरू होगा। प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती और गौतम गुलाटी शो को जज करेंगे। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती रोडीज 19 से  3 साल बाद वापसी कर रही हैं। वहीं सोनू सूद भी शो का इंपोर्टेंट पार्ट होंगे। शो की शूटिंग शुरु हो गई है। शूटिंग के दौरान गैंग लीडर्स में प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी  और रिया चक्रवर्ती के बीच तीखी बहस हो गई। तीनों की ये बेहस इतनी बढ़ गई कि शो की शूटिंग बीच में थोड़ी देर के लिए रोकनी पड़ी। 



अशनीर ग्रोवर आए नजर



जानकारी के मुताबिक शूटिंग के दौरान प्रिंस नरूला, गौतम गुलाटी और रिया चक्रवर्ती के बीच जमकर बहसबाजी हो गई। हाल ही में शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। वीडियो में तीनों एक-दूसरे से लड़ाई करते दिख रहे है। प्रोमो में 'शार्क टैंक' के जज अशनीर ग्रोवर भी नजर आते हैं। उन्हें यहां देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।




View this post on Instagram

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)



ये खबर भी पढ़िए...






बोली लगाने पर हुई बहस



दरअसल इस बार शो में लीडर्स को कंटेस्टेंट पर बोली लगानी है। बोली लगाने पर ही उनमें बहस होती है। वीडियो में प्रिंस, रिया से चिल्लाते हुए कहते हैं- तुम करो टास्क फिर। तब रिया कहती हैं- आवाज नीचे। फिर वीडियो में अशनीर ग्रोवर नजर आ रहे है। वह कंटेस्टेंट से कहते हैं-भीख क्यों मांग रहा है भाई कि ले लो मेरे को।  इसके बाद फिर से प्रिंस किसी बात पर रिया के साथ बहस करते दिखते हैं। आखिर में गौतम गुलाटी इतने गुस्से में होते हैं कि वह जैकेट उतारकर वहां से चले जाते हैं।



3 जून 2023 से टेलीकास्ट होगा शो



एमटीवी रोडीज 19 का नया सीजन 3 जून 2023 से एमटीवी और जियो सिनेमा पर हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे टेलीकास्ट होगा। इस सीजन का थीम 'कर्म या कांड' है। इसमें सोनू सूद के साथ गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी नजर आ रहे हैं। इस बार भी सोनू सूद होस्ट कर रहे हैं।


Bollywood News गैंग लीडर्स के बीच अनबन बॉलीवुड न्यूज शो रोडीज गैंग लीडर्स शो रोडीज rift between gang leaders Show Roadies gang leaders Show Roadies