तीन साल बाद रिया चक्रवर्ती ने किया कमबैक, वीडियो पोस्ट कर हुए इमोशनल, बोलीं- ये इंतजार काफी लंबा रहा है

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
तीन साल बाद रिया चक्रवर्ती ने किया कमबैक, वीडियो पोस्ट कर हुए इमोशनल, बोलीं- ये इंतजार काफी लंबा रहा है

MUMBAI. रिया चक्रवर्ती ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 3 साल बाद काम पर वापसी कर ली है। रिया 'एमटीवी रोडीज 19' के साथ पर्दे दोबारा वापसी कर रही हैं। रिया एमटीवी रोडीज 19 में गैंग लीडर के तौर पर दिखेंगे। फिलहाल उन्होंने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। रिया ने सेट से एक वीडियो शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी है। वीडियो में वो वैनिटी वैन में मेकअप करती नजर आ रही हैं। 



समय मुश्किल था लेकिन... रिया



रिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा- यह इंतजार काफी लंबा रहा है। सेट पर लौटना और काम पर लौटना, यह एक खुशी है जिसे शब्दों में जाहिर नहीं किया जा सकता। आप सब का प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। समय मुश्किल रहा, लेकिन आपका प्यार भी सच्चा रहा। खुशी के आंसू बह रहे हैं। खुशी के आंसू बह रहे हैं। रिया के इस वीडियो में फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)



ये खबर भी पढ़िए....






3 साल बाद सेट पर वापस लौटकर हुईं इमोशनल



वहीं तीन साल के बाद काम पर लौटने पर रिया काफी इमोशनल होते भी नजर आईं। वीडियो में उनसे सवाल किया जाता है रिया आप सेट पर आकर कैसा महसूस कर रही हैं? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि मैंने तीन साल से कोई शूट नहीं किया है। ये वैनिटी वैन मुझे बिल्कुल नया सा महसूस हो रहा है। हेयर स्टाइल और मेकअप किया जा रहा है। अजीब बात है 3 साल पहले जब मैंने शूटिंग की थी, तो भी यही वैनिटी वैन और यही सेट था। तीन साल बाद मैं फिर यहां वापस आ गई हूं। इस दुनिया के अजीब तरीके हैं। बेहद खुश और उत्साहित हूं, मेरा स्वागत है।




View this post on Instagram

A post shared by MTV Roadies (@mtvroadies)



रिया पर सुशांत के पिता ने लगाए थे आरोप 



बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने रिया और उनके भाई शौविक सहित कई लोगों को ड्रग्स की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में रिया और शौविक को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद से रिया काफी समय से फिल्मों से दूर थी। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकार जान दे दी थी। सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के साथ धोखाधड़ी करने और उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज करवाया था। इस केस में उन्होंने रिया, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शौविक चक्रवर्ती को आरोपी बनाया था।


एमटीवी रोडीज 19 काम पर लौटीं रिया रिया चक्रवर्ती ने किया कमबैक MTV Roadies 19 Rhea returns to work Bollywood News Rhea Chakraborty comeback Rhea Chakraborty बॉलीवुड न्यूज रिया चक्रवर्ती
Advertisment