79 की उम्र में रॉबर्ट डी नीरो बने सातवें बच्चे के पिता, खुलासा करते हुए बोले- मैं 6 नहीं, 7 बच्‍चों का पिता हूं,हाल ही बना हूं बाप

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
79 की उम्र में रॉबर्ट डी नीरो बने सातवें बच्चे के पिता, खुलासा करते हुए बोले- मैं 6 नहीं, 7 बच्‍चों का पिता हूं,हाल ही बना हूं बाप

MUMBAI. हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो 79 साल की उम्र में सातवें बच्चे के पिता बने हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद फिल्म प्रमोशन के दौरान किया है। दरअसल रॉबर्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अबाउट माय फादर' के प्रमोशन में काफी बिजी है। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया है। रॉबर्ट ने बताया कि मैं 6 नहीं, 7 बच्‍चों का पिता हूं, हाल ही बना हूं बाप। फैंस ये गुड न्यूज सुनकर काफी हैरान भी है। हालांकि वह उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर शुभकामनाएं दे रहे है। रॉबर्ट ने गॉडफादर 2 से लेकर द आइरिशमैन और द इंटर्न जैसी फिल्‍मों में काम किया है। 



79 की उम्र में 7वीं बार बने पिता



रॉबर्ट ने बताया कि वह 6 नहीं, बल्‍क‍ि 7 बच्‍चों के पिता हैं। हालांकि एक्‍टर ने बच्‍चे और उसकी मां को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने पैरंटहुड के बारे में कहा- 'मेरा मतलब है, बच्चों के साथ इसका कोई रास्ता नहीं है। मुझे कानून और इस तरह की चीजें रखना पसंद नहीं है, लेकिन कभी-कभी आपके पास कोई विकल्प नहीं होता है।



पिता बने रॉबर्ट दादा भी हैं



रॉबर्ट दादा और नाना भी बन चुके हैं। रॉबर्ट की पहली पत्नी डायना एबॉट थीं। 1988 में वह उनसे अलग हो गए थे। डायना से उनकी बेटी ड्रेना (51 साल) और एक बेटा राफेल (46) हैं। 1995 में रॉबर्ट ने अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड टौकी स्मिथ के साथ जुड़वां बेटों जूलियन और हारून (27) को जन्म दिया। जानकारी के मुताबिक रॉबर्ट की एक और पूर्व पत्‍नी ग्रेस हाईटावर से भी उन्‍हें बेटा इलियट (24) और बेटी हेलेन ग्रेस (11) हैं। दूसरी पत्‍नी ग्रेस से रॉ‍बर्ट ने1997 में शादी की और 2018 में उससे भी डिवोर्स ले ल‍िया।



ये खबर भी पढ़िए.....






रॉबर्ट कई फिल्मों में कर चुके है काम



रॉबर्ट कई फिल्मों में नजर आ चुके है। इसमें द यंग वोलव्स, ग्रीटिंग, द आयरिशमैन, द गॉडफादर: पार्ट 2, रेजिंग बुल, टैक्सी ड्राइवर, द वेडिंग पार्टी, ब्लडी ममा, हाय मॉम समेत कई अन्य फिल्में शामिल है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1965 में फिल्म 'थ्री रूम्स इन मैनहट्टन' से की थी। रॉबर्ट को असली पहचान गॉडफादर से मिली है। इसके अलावा वो ऑस्कर विनर भी रह चुके हैं।


Robert De Niro becomes father at the age of 79 Bollywood News बॉलीवुड न्यूज गॉडफादर फेम रॉबर्ट रॉबर्ट 79 की उम्र में बने पिता रॉबर्ट डी नीरो Godfather fame Robert