MUMBAI. टीवी के पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के फैंस के लिए खुशखबरी है। शो जल्द ही शुरू होने जा रहा है। रोहित शेट्टी के इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन के जंगलों में हो रही है। शो की शूटिंग के लिए सभी कंटेस्टेंट साउथ अफ्रीका पहुंच गए हैं। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट ने पहुंच कर इसके प्रोमो शूट कर लिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शो का प्रीमियर कलर्स चैनल पर किया जाएगा। रोहित शेट्टी के शो के अब तक के सारे सीजन हिट हुए हैं। अब मेकर्स को इस सीजन से भी काफी उम्मीदें है।
पहले स्टंट में ही थर-थर कांपने लगे रोहित
शो का पहला स्टंट रोहित रॉय ने किया। सबसे पहले रोहित रॉय को टास्क के लिए बुलाया गया। बताया जा रहा है कि जब वे इस स्टंट को करने जा रहे थे तब वे अपने हाथों को महसूस नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि पानी बहुत ही ठंड़ा था। हालांकि उन्होंने अपना स्टंट पूरा किया।
View this post on Instagram
A post shared by Rohit Bose Roy (@rohitboseroy)
ये खबर भी पढ़िए...
ये कंटेस्टेंट शो में स्टंट करते आएंगे नजर
खतरों के खिलाड़ी में शीजान खान, रोहित बोस राय, शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अर्चना गौतम, डेजी शाह, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, अर्जित तनेजा, मधुर और नीरा बनर्जी नजर आने वाले हैं। खतरों की खिलाड़ी सीजन 13 में टेलीविजन, ओटीटी और फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने लोग नजर आने वाले है। बता दें, शो का प्रीमियर कलर्स चैनल पर किया जाएगा। शनिवार और रविवार रात को 9.30 बजे दर्शक इस शो को देख सकेंगे।