"आरआरआर" की डेट खिसकी:अगले साल तक करना होगा इंतजार, टली रिलीज डेट

author-image
एडिट
New Update
"आरआरआर" की डेट खिसकी:अगले साल तक करना होगा इंतजार, टली रिलीज डेट

मेगा बजट मूवी आरआरआर का वेट कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर है। एसएस राजामौली मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर की रिलीज डेट फिर से बदल दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की रिलीज और आगे खिसक गई है। हालांकि अभी तक नई डेट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

अगले साल रिलीज हो सकती है फिल्म 

बताया जा रहा है कि, फिल्म की रिलीज डेट बढ़ा दी गई। अब यह फिल्म अगले साल रिलीज किये जाने की उम्मीद है। बाहुबली निर्देशक की इस फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स के अलावा बॉलीवुड के भी ऐ लिस्टर्स शामिल हैं। फिल्म का बजट लगभग 450 करोड़ रुपए बताई जा रही है ।  

स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी  पर आधारित है फिल्म 

फिल्म की कहानी स्वंतत्रता सेनानियों (Freedom fighter) पर आधारित है। फिल्म में  अल्लूरी सीतारामराजू और कोमाराम भीम के युवा जीवन को काल्पनिक तरीके से दिखाया जाएगा। ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी- तेलुगू (Telugu) ,तमिल (Tamil), मलयालम (Malyalam), हिंदी (Hindi)  और कन्नड़ (Kannada) सहित कई अन्य भाषाओं में होगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन लीड रोल्स में नजर आएंगे।

SS Rajamouli अलिया भट्ट Junior NTR अजय देवगन Ram Charan Ajay Devgan जूनियर एनटीआर RRR रामचरण एसएस राजामौली Alia bhatt