ऑस्कर में RRR की टीम को नहीं मिला था मुफ्त टिकट, अवॉर्ड्स को देखने के लिए राजामौली को हर व्यक्ति के लिए भरनी पड़ी थी 20 लाख फीस 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ऑस्कर में RRR की टीम को नहीं मिला था मुफ्त टिकट, अवॉर्ड्स को देखने के लिए राजामौली को हर व्यक्ति के लिए भरनी पड़ी थी 20 लाख फीस 

MUMBAI. यूएस के लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में 12 मार्च को 95वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन किया गया था। इस अवॉर्ड फंक्शन में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया था। खुशी की बात ये है कि, बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का पुरस्कार नाटू नाटू ने अपने नाम किया। अवॉर्ड से कई फोटो और वीडिया भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे। लेकिन क्या आप जानते है कि आरआरआर की टीम को ऑस्कर में फ्री एंट्री नहीं मिली थी। उन्हें एक सीट रिजर्व करने के लिए लाखों रुपये खर्च किए थे?  इसका खर्चा फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने उठाया था।  



हर सीट के लिए 20 लाख खर्च



जानकारी के मुताबिक एसएस राजामौली ने ऑस्कर 2023 में हर सीट के लिए 20 लाख रुपए खर्च किए थे। अवॉर्ड में नाटू नाटू के गीतकार चंद्र बोस, संगीतकार कीरावनी, एसएस राजामौली और उनका परिवार, राम चरण, जूनियर एनटीआर और अभिनेताओं की पत्नियां शामिल थीं। राजामौली, जूनियर एनटीआर और रामचरण को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुफ्त टिकट नहीं दिया गया था। ऑस्कर में सिर्फ चंद्र बोस और एमएम कीरावनी और उनकी पत्नियों को ही फ्री एंट्री दी गई थी। ऑस्कर अवॉर्ड को देखने के लिए राजामौली को हर व्यक्ति 25 हजार डॉलर यानी लगभग 20 लाख रुपए फीस भरनी पड़ी थी।



ये खबर भी पढ़िए..






नाटू-नाटू ने कामयाबी के सारे रेकॉर्ड तोड़ डाले



ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने इतिहास रच दिया था। फिल्म के प्रशंसकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। इससे पहले भी नाटू-नाटू कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया था। नाटू-नाटू ने कामयाबी के सारे रेकॉर्ड तोड़ डाले। इस गाने में कई लोगों ने वीडियो बनाए। लोगों ने जूनियर एनटीआर और राम चरण के डांस स्टेप कॉपी किए। 


Oscar 2023 RRR at Oscars RRR did not get free ticket at Oscars RRR paid fee see award ऑस्कर 2023 ऑस्कर में आरआरआर ऑस्कर में आरआरआर को नहीं मिली फ्री टिकट अवार्ड देखने के लिए भरे इतनी फीस