NEW DELHI. जाने-माने हास्य अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के बाद लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। उनकी मौत 9 मार्च को हुई थी। जब से सतीश कौशिक की मौत के लिए सान्वी ने अपने पति विकास मालू को जिम्मेदार ठहराया है, तब से बालीवुड में सनसनी फैल गई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। उसने सतीश कौशिक के दोस्त और उसकी पत्नी सान्वी से भी पूछताछ की है। सान्वी ने पुलिस को लिखित में सारे जवाब दिए हैं। जिनके सामने आने के बाद कुछ और नई स्टोरी निकल सकती है। यहां बता दें सतीश कौशिक के दोस्त बिजनेसमैन विकास मालू हैं और विकास की पत्नी सान्वी मालू हैं। वे लगातार सतीश कौशिक की मौत के लिए अपने पति विकास को दोषी ठहरा रही हैं।
सान्वी ने बंद लिफाफे में सौंपे पुलिस को सबूत
विकास मालू की पत्नी सान्वी ने दावा किया है कि सतीश कौशिक को उनके पति ने मारा है। इसके लिए बाकायदा सान्वी ने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने सान्वी से कई घंटे तक पूछताछ की और तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा सवाल पूछे थे। जानकारी के मुताबिक सान्वी ने सभी सवालों के जवाब लिखित में पुलिस को दिए हैं। इस मामले में सान्वी का कहना है कि उन्होंने बंद लिफाफे में पुलिस को सारे सबूत सौंपे हैं।
ये भी पढ़े...
विकास और सतीश के थे व्यापारिक रिश्ते
बयान में सान्वी ने पुलिस से कहा कि अगर पुलिस इस मामले में गंभीरता और सच्चाई से जांच करेगी को उनके आरोप सही साबित होंगे। इस मामले में अनस और मुस्तफा नाम के दो शख्स के नाम भी सामने आए हैं। सान्वी के वकील का कहना है कि विकास मालू और सतीश कौशिक के व्यापारिक रिश्ते थे। सान्वी के पास इस बात के सबूत भी हैं, जो कि उन्होंने पुलिस को सौंप दिए हैं।
पुलिस ने की फार्म हाउस की जांच
सतीश कौशिक के निधन के बाद पुलिस ने अभिनेता का विसरा भी जांच के लिए भेजा है। पुलिस ने फार्म हाउस की जांच करने के बाद वहां से सारे साक्ष्य कब्जे में किए हैं। यह फार्म हाउस कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू का है। सतीश रात में इसी फार्म हाउस में रुके थे और देर रात उन्होंने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।