/sootr/media/post_banners/3cc19a672c0f16ca64f453adf103f08a6da076c0d9e2016dde0b43ec932a813b.jpeg)
MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाले है। खबरें है कि करण जौहर इब्राहिम को इंडस्ट्री में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये गुड न्यूज सुनकर फैंस काफी खुश है। इब्राहिम जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन एक फिल्म पर काम शुरू करने वाले है।
A post shared by ???????????????????????????? ???????????? ???????????????????? (@ibra._.pataudi)
अगले साल रिलीज हो सकती है फिल्म
जानकारी के मुताबिक इब्राहिम की पहली फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। फिल्म को बोमन ईरानी डायरेक्ट करेंगे। जबकि करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी डिफेंस फोर्स के इर्द गिर्द होगी। फिलहाल फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। दरअसल इब्राहिम ने करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं। ये फिल्म 28 अप्रैल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
A post shared by ???????????????????????????? ???????????? ???????????????????? (@ibra._.pataudi)
ये खबर भी पढ़े....
सोशल मीडिया पर हैं काफी एक्टिव
इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर करते रहते है। इब्राहिम ज्यादातर अपनी बहन सारा अली खान के साथ स्पॉट होते हैं। दोनों भाई-बहन की जोड़ी कई बार एक साथ छुट्टियां भी मनाते हैं। फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे है।
A post shared by ???????????????????????????? ???????????? ???????????????????? (@ibra._.pataudi)