MUMBAI. सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद 2023 पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह दुनिया भर में जी स्टूडियोज की रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। किसी का भाई किसी की जान का पहला गाना नैय्यो लगदा रिलीज हो चुका है। इस गाने को फैंस ने काफी पसंद किया था। अब जल्द ही सलमान की फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज होने वाला है। इस बात की जानकारी खुद सलमान ने दी है। सलमान ने अपने इस अपकमिंग सॉन्ग को बहुत ही अच्छे तरीके से प्रमोट करने की कोशिश की है, जिसे देखकर फैंस क्रेजी हो रहे है।
दो बिल्लियों को देखकर फैंस हुए क्रेजी
दरअसल सलमान ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान के दूसरे का गाने बिल्ली बिल्ली का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही गाने की रिलीज की डेट भी बताई है। सलमान ने दो बिल्लियों की फोटो पोस्ट की, जिसके जरिए एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के नए गाने का ऐलान किया। गाने के इस तरह के प्रमोशन को देखने के बाद फैंस का गाने को लेकर एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है। 15 सेकेंड के इस ऑडियो ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर ही दिया है। वीडियो पोस्ट कर सलमान ने कैप्शन में लिखा- मेरा नया गाना किसी का भाई किसी की जान फिल्म से, जो दो मार्च को रिलीज होगा।
View this post on Instagram
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)
2 मार्च को रिलीज होगा गाना
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना बिल्ली बिल्ली 2 मार्च को रिलीज होगा। सलमान के इस फिल्म के गाने का नाम 'बिल्ली बिल्ली' है और गाने के ऑडियो को जबरदस्त तरीके से पसंद किया जा रहा है। इस गाने का हर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सिर्फ ऑडियो ही जारी किया है। सलमान के इसी अंदाज ने सबको अपना दीवाना बना दिया है। अब ऑडियो रिलीज के बाद, नेटिजन्स ने गाने के वीडियो रिलीज के लिए अपनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।