/sootr/media/media_files/2025/08/24/salman-khan-bigg-boss-19-full-details-2025-08-24-15-04-51.jpg)
Entertainment News: टेलिविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का क्रेज फैंस के बीच चरम पर है। सलमान खान एक बार फिर होस्ट की कुर्सी पर लौट आए हैं और इस बार का सीजन पहले से कहीं ज्यादा ग्रैंड होने वाला है।
24 अगस्त यानी आज से शुरू हो रहे इस शो से जुड़े अपडेट्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। तो अगर आप भी बिग बॉस 19 के दीवाने हैं और शो के बारे में हर छोटी-बड़ी डिटेल जानना चाहते हैं तो यहां देख सकते हैं।
कब और कहां देख पाएंगे बिग बॉस 19
|
शो में इस बार क्या है सबसे अलग
इस बार बिग बॉस 19 में एक ऐसी थीम है जो पहले कभी नहीं देखी गई। शो के मेकर्स ने इस बार पॉलिटिकल थीम को चुना है। इसका मतलब है कि घर के अंदर की पूरी डायनामिक्स और टास्क एक पोलिटिकल बैकग्राउंड पर आधारित होंगे। इस बारे में, Endemol Shine और Banijay Asia के COO ऋषि नेगी ने डिटेल्स शेयर कीं।
उन्होंने कहा, "थीम के नजरिए से, हम सोशल मीडिया पर कई सालों से देख रहे हैं कि लोग ये कहते हैं कि बिग बॉस बायस्ड या स्क्रिप्टेड है। जबकि ये शो पूरी तरह से अनस्क्रिप्टेड है। यह एक रियलिटी शो है।
कंटेस्टेंट्स के साथ 105 दिनों तक कोई इंटरफेयर नहीं होता है। बस हम उन्हें टास्क देते हैं और सलमान खान फीडबैक देते हैं। इसीलिए इस साल हमने पॉलिटिकल थीम को चुना और इस सीजन को लोकतंत्र के बारे में बनाने का फैसला किया।
इस बार घरवालों को निर्णय लेने के बारे में है।" ऋषि नेगी ने यह भी बताया कि इस बार टास्क पर खास फोकस किया गया है। "इस बार पूरी टीम ने टास्क पर काफी काम किया है।
इस बार शो में आपको ऐसे टास्क देखने को मिलेंगे जो इससे पहले के सीज़न्स में आपने नहीं देखे होंगे। हमारा आईडिया ओरिजिनल बिग बॉस पर वापस जाने का है।"
ये खबर भी पढ़ें...बिग बॉस सीजन 19ः अंडरटेकर की एंट्री या पॉलिटिक्स थीम, जानिए इस बार क्या है खास
क्या बिग बॉस 19 करेगा बिग बॉस 13 जैसा जादू
जब ऋषि नेगी से पूछा गया कि क्या बिग बॉस 19 बिग बॉस 13 वाला जादू क्रिएट करेगा, तो उनका जवाब काफी कॉन्फिडेंट था। उन्होंने कहा, "बिग बॉस 13 कुछ कंटेस्टेंट्स जैसे सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, शेफाली बग्गा की वजह से आइकॉनिक है।
उस वक्त शो में ग्रेट कास्ट थी। इस बार हम कास्ट और फ्रेश पर्सपेक्टिव की वजह से शो को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं।" मेकर्स का यह कॉन्फिडेंस बताता है कि इस बार के कंटेस्टेंट की लिस्ट काफी दमदार है।
फैंस को उम्मीद है कि इस बार घर के अंदर खूब ड्रामा, रोमांस और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे, जो बिग बॉस 19 को एक यादगार सीजन बना देगा।
क्या है बिग बॉस की पॉपुलैरिटी का राज
बिग बॉस की पॉपुलैरिटी का सबसे बड़ा राज है इसकी अनप्रेडिक्टेबल नेचर। शो स्क्रिप्टेड नहीं है और कंटेस्टेंट्स की रियल पर्सनालिटी सामने आती है। यही कारण है कि ऑडियंस उनसे तुरंत कनेक्ट कर पाते हैं।
लड़ाई-झगड़े, प्यार, दोस्ती और धोखा - ये सब कुछ शो का हिस्सा हैं, जो दर्शकों को स्क्रीन से चिपके रहने पर मजबूर कर देते हैं। हर साल शो की एक नई थीम और नए कंटेस्टेंट्स इसे फ्रेश और इंट्रेस्टिंग बनाए रखते हैं।
तो इस साल की पॉलिटिकल थीम भी इसी स्ट्रेटेजी का हिस्सा है। मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि यह थीम न केवल ऑडियंस को अट्रैक्ट करेगी, बल्कि बिग बॉस 19 को एक नए लेवल पर भी ले जाएगी।
बता दें कि, शो में इस बार गौरव खन्ना, अशनूर कौर, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अवेज दरबार, जीशान कादरी, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, शहबाज बदेशाह, मृदुल तिवारी जैसे स्टार्स दिखेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... ग्वालियर की बेटी Tanya Mittal की बिग बॉस 19 में एंट्री, सलमान खान के शो में बिखेरेंगी जलवा
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧