सलमान खान ने बिग बॉस 18 के लिए चार्ज किए करोड़ों रुपए, जानकर चौंक जाएंगे आप

बिग बॉस को दर्शकों का प्यार 18 सालों से मिल रहा है लेकिन इस शो को होस्ट करने वाले सलमान खान की फीस सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही है। इस बार सलमान खान ने फीस के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो में से एक बिग बॉस भी है। दर्शक इसे खूब पसंद करते हैं। इसकी वजह है बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की होस्टिंग। सलमान खान की होस्टिंग लोगों को खूब पसंद आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए एक्टर कितने करोड़ रुपए चार्ज करते हैं? वहीं, बिग बॉस 18 के लिए सलमान खान ने अपने पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। एक्टर ने इस बार बिग बॉस होस्ट करने के लिए भारी भरकम रकम चार्ज की है। ये जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

एक हफ्ते के लिए करोड़ों रुपए

दरअसल, बिग बॉस 18 शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में सलमान खान की होस्टिंग और शो के लिए उन्होंने कितने पैसे चार्ज किए हैं, इसे लेकर खबर आई है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सलमान खान ने शो के लिए अपनी फीस में काफी इजाफा कर दिया है। बिग बॉस 18 के एक हफ्ते के लिए सलमान खान 15 करोड़ रुपए फीस ले रहे हैं। इस हिसाब से सलमान खान एक महीने में 60 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं।

अगर यह शो 15 हफ्ते चलता है तो एक्टर इससे करीब 250 करोड़ की कमाई कर लेंगे। गौरतलब है कि पिछले सीजन में सलमान खान ने एक हफ्ते के लिए 12 करोड़ चार्ज किए थे लेकिन इस बार उन्होंने अपनी फीस में 3 करोड़ की बढ़ोतरी की है।

ये भी खबर पढ़िए... भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे लंबे ट्रेलर का रिकॉर्ड सिंघम अगेन के नाम, दिखी रामायण की झलक

बिग बॉस 18 में ये हैं सितारे

अगर बिग बॉस 18 की बात करें तो इसमें आपको 16 पॉपुलर चेहरे नजर आएंगे। इस लिस्ट में शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, करणवीर मेहरा, शहजादा धामी जैसे टीवी सितारे शामिल हैं। बिग बॉस 18 की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो चुकी है।

फिल्म 'सिकंदर' में आएंगे नजर

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था। अब जल्द ही फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे। भाईजान की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिसका एक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Salman big boss 18 सलमान की फिल्म सिकंदर सलमान खान का चार्ज शुरू बिग बॉस 18 बॉलीवुड सलमान खान टेलीविजन इंडस्ट्री Big Boss Salman Khan टेलीविजन सिकंदर 15 करोड़ रुपए वसूले बिग बॉस 18 बिग बॉस